तेलंगाना की पूर्व गर्वनर पर क्यों भड़के शाह, मंच पर ही डांटने लगे, वीडियो वायरल

अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के के अमरावती में बुधवार (12 जून 2024) को NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के मुखिया एन. चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू जैसे कई दिग्‍गज नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा अमित शाह और तमिलिसाई सुंदरराजन के वीडियो की हो रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह किसी बात पर तेलंगाना की पूर्व गर्वनर और तमिलनाडु बीजेपी की नेता तमिलिसाई सुंदरराजन से काफी नाराज दिख रहे हैं. वीडियो में उन्हें तल्ख तेवर में तमिलिसाई को कुछ समझाते हुए देखा जा सकता है. शाह के बात करने के तरीके से ऐसा लग रहा है कि वह उन्हें (सुंदराजन) डांट रहे हैं.

Looks like some kind of warning for @DrTamilisai4BJP by Home minister @AmitShah ?

We know what she said two days ago. pic.twitter.com/E4iretvMOF

— Sanjeevee sadagopan (@sanjusadagopan) June 12, 2024

तमिलिसाई से क्यों नाराज हैं शाह?

बता दें कि, तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नमलाई और तमिलिसाई सुंदरराजन के बीच काफी वक्त से तकरार चल रही है. दोनों नेताओं के बीच यह मतभेद सार्वजनिक रूप से उस समय सामने आया जब बीते दिनों AIADMK के नेता एसपी वेणुमनी ने लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु में मिली हार को लेकर अन्नामलाई की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि पहले हम सुंदरराजन और एल मुरुगन की नेतृत्व में भाजपा के साथ गठबंधन में थे, लेकिन के अन्नामलाई के कारण उन्हें गठबंधन से बाहर आना पड़ा. AIADMK नेता ने कहा कि अगर हमारा गठबंधन जारी रहता तो हम राज्य की 35 सीटों पर जीत दर्ज करते.

यह भी पढ़ें-

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू ने ली CM पद की शपथ, पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम

Tags

Amit ShahAndhra Pradeshandhra pradesh politicsFormer Governor of Telangana Tamilisai Sundararajaninkhabark annamalaiTamilisai Sundararajanअमित शाहआंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश राजनीति
विज्ञापन