Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने सदन में क्यों दिखाई ‘भगवान शिव’ की फोटो? तीन कालों को दर्शाता है भोलेनाथ का त्रिशूल, जानिए इसका धार्मिक अर्थ

राहुल गांधी ने सदन में क्यों दिखाई ‘भगवान शिव’ की फोटो? तीन कालों को दर्शाता है भोलेनाथ का त्रिशूल, जानिए इसका धार्मिक अर्थ

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार का दिन काफी व्यस्त रहा. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भगवान शिव का जिक्र किया. 1 जुलाई को उन्होंने शिव की फोटो दिखाकर कहा, शिव से कभी न डरने की शक्ति मिलती है. राहुल गांधी का भाषण 1.42 घंटे तक […]

Advertisement
  • July 2, 2024 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार का दिन काफी व्यस्त रहा. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भगवान शिव का जिक्र किया. 1 जुलाई को उन्होंने शिव की फोटो दिखाकर कहा, शिव से कभी न डरने की शक्ति मिलती है. राहुल गांधी का भाषण 1.42 घंटे तक चला.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार NDA सरकार की आलोचना करने में लगे हुए हैं. सोमवार को सदन में कई सदस्य उस वक्त हैरान रह गये जब राहुल गांधी अचानक भगवान शंकर की तस्वीर दिखाने लगे. इस पर जब स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोका तो उन्होंने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास और भी तस्वीरें हैं जिन्हें वह दिखाना चाहते हैं और बताना चाहते हैं कि शिवजी ने उनकी रक्षा कैसे की.

त्रिशूल का मतलब अहिंसा है

राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में धर्म को लेकर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने की प्रेरणा उन्हें उनसे मिली. राहुल गांधी ने कहा, ”उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है, हमने बिना किसी हिंसा के सत्य की रक्षा की है.” राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है.

दरअसल, राहुल गांधी ने सदन में अचानक सोमवार को भगवान शंकर की तस्वीर लहराई। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोकते हुए नियम पुस्तिका निकाल ली। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते, अभी मुझे रोक रहे हैं, लेकिन मेरे पास और भी कई तस्वीरें थीं जिन्हें दिखाना चाहते थे और बताना चाहते थे कि शिवजी ने किस तरह से रक्षा मेरी की है।

डरो मत-डराओ मत

राहुल गांधी ने आगे कहा कि इन सभी को देखकर हमें क्या सीख मिलती है कि हमें डरना नहीं है। उन्होंने अभय मुद्रा का जिक्र करते हुए सभी धर्मगुरु कहते हैं कि डरो मत-डराओ मत। लेकिन खुद को हिंदू कहने वाली भाजपा और यह सरकार लगातार सबको डरा रहे हैं।

पौराणिक मान्यता के अनुसार भोलेनाथ का त्रिशूल तीन कालों का प्रतिनिधित्व करता है। जो भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताता है। भगवान शिव के हाथ में त्रिशूल इस बात का प्रतीक है कि तीनों काल भगवान शिव के अधीन हैं। भगवान शिव का त्रिशूल तीन तत्वों का भी प्रतिनिधित्व करता है जो सत, तम और रज गुणों का प्रतीक है।

अमित शाह ने भी उठाए सवाल

इस पर पीएम मोदी और सत्ता पक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह विपक्षी नेता राहुल द्वारा पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताना बहुत गंभीर मामला है. वहीं, जब स्पीकर ने राहुल गांधी को भगवान शिव की फोटो दिखाने पर टोका तो राहुल ने पूछा कि क्या भगवान शंकर की फोटो दिखाना भी मना है? ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और निशिकांत दुबे ने भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि स्पीकर की सलाह के बावजूद राहुल गांधी स्पीकर के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं.

इसी दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा और अपने बगल में बैठे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से हाथ मिलाने लगे. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता अब कुछ भी कह सकते हैं, क्या उन्हें संसदीय नियमों से छूट दी गई है?

also read…

कीमोथैरेपी सेशन से पहले अवॉर्ड शो में शामिल हुईं हिना खान, वीडियो शेयर कर भावुक हुईं एक्ट्रेस

Advertisement