नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा के सीएम को गिरफ्तार करवाया है. पाकिस्तान पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर को आज यानी 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा के सीएम को गिरफ्तार करवाया है. पाकिस्तान पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर को आज यानी 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से हैं. खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर को तब गिरफ्तार किया गया जब वो पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. हालांकि खैबर पख्तूनख्वा के सीएम की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. वहीं इमरान खान पिछले एक साल से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. इमरान खान की पार्टी महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इमरान खान की पार्टी के मुताबिक कई घंटों की लंबी यात्रा के बाद प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सीएम अली अमीन गंडापुर शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचे और केपी हाउस चले गए. इसके बाद पार्टी ने एक व्हाट्सएप संदेश में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर को इस्लामाबाद के केपी हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया है.
इमरान खान पार्टी ने एक्स पोस्ट में कहा कि रेंजर ने केपी हाउस में जबरदस्ती प्रवेश किया और सीएम अली अमीन गंडापुर को गिरफ्तार करने के लिए आक्रामकता दिखाई. सत्ता का दुरुपयोग करना बेहद शर्मनाक है जो पाकिस्तान में गंभीर चिंता पैदा करता है. इससे पहले दिन में इस्लामाबाद की एक अदालत ने अवैध हथियार और शराब की बरामदगी के मामले में सीएम अली अमीन गंडापुर के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया और 12 अक्टूबर तक सीएम को पेश किए जाने का निर्देश दिया और सुनवाई स्थगित कर दी.
हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता