नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में कपिल शर्मा शो की जज की कुर्सी छोड़ दी थी. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह की शो में एंट्री हुई थी. 5 साल बाद पहली बार सिद्धू ने शो छोड़ने की वजह बताई है. चलिए जानते है आखिर क्यों सिद्धू ने कपिल शर्मा का शो छोड़ा था. पूर्व क्रिकेटर, राजनेता और टीवी हस्ती नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था. अब 5 साल बाद उन्होंने टीवी शो में वापसी की है. सिद्धू की वापसी को लेकर फैन काफी उत्सुक हैं. कपिल शर्मा शो से जब वह चले गए थे, तब अर्चना पूरन सिंह की एंट्री हुई थी. अब दोनों आमने-सामने होंगे. अब नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार शो छोड़ने की वजह बताई है.
बता दें कपिल शर्मा शो इस बार ओटीटी पर आ रहा है. यह शो नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को आता है. शो का दूसरा सीजन चल रहा है. शो के इस बार गेस्ट नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी होगी. शो में खूब हंसी ठिठोली होगी. इसकी झलक फैंस शो के आए प्रोमो में देख चुके हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कपिल शर्मा शो एक भगवान का बना गुलदस्ता है इस शो में हर किसी की महक है जिसका श्रेय कोई नहीं ले सकता है. जब कपिल मेरे पास आए, उन दिनों मैं बिग बॉस करके बाहर आया ही था. हमने शो के बारे में बात की थी.
शो छोड़ने की बताई वजह
हाल ही में एक इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू ने द कपिल शर्मा शो छोड़ने के पीछे का कारण बताया. उन्होंने कहा कि इन सबके के पीछे कुछ राजनीतिक कारण थे। इसके बारे में मैं अब बात नहीं करना चाहता हूं. उस गुलदस्ते को तोड़ दिया गया. परंतु मैं यही चाहता हूं कि वह गुलदस्ता हमेशा ऐसे ही महकते रहे जैसे वह था. कपिल का शो अच्छा चल रहा है. खुद कपिल समझदार हैं. आपको बता दें द ग्रेट टॉक शो के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सिद्धू ने यह खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने शो से जुड़ी कुछ यादें भी साझा की.
ये भी पढ़े: पति को छोड़कर दूसरे मर्दों के साथ भाग रही पाकिस्तानी महिलाएं, वजह जानकर खुश हो जाएंगे भारतीय
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…