October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एपीजे अब्दुल कलाम ने क्यों नहीं की शादी, फिर कैसे बने तीन बच्चों के पिता?
एपीजे अब्दुल कलाम ने क्यों नहीं की शादी, फिर कैसे बने तीन बच्चों के पिता?

एपीजे अब्दुल कलाम ने क्यों नहीं की शादी, फिर कैसे बने तीन बच्चों के पिता?

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 15, 2024, 8:53 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। देश के 11वें राष्ट्रपति व सबके चहेते डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज यानी 15 अक्टूबर को 93वीं जयंती है। उनके जन्मदिन को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनकी 93वीं जयंती पर आज जानेंगे कलाम साहब के जीवन से जुड़े रोचक किस्सों के बारे में…

जानिए मिसाइल मैन को…

मिसाइल मैन के नाम से मशहूर भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मछुआरे के घर में हुआ था। कलाम शुरुआत में एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते थे तो उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की लेकिन एक रैंक कम होने की वजह से रिजेक्ट हो गए। बाद में 29 साल की उम्र में DRDO ज्वाइन की। जब 38 के हुए तो ISRO के वैज्ञानिक बने। तब जाकर उन्होंने भारत के लिए पहली मिसाइल अग्नि’ बनाई थी। 71 साल की उम्र में वो भारत के राष्ट्रपति बने।

कलाम साहब ने क्यों नहीं की शादी

कलाम साहब ने कभी शादी नहीं की। शादी को लेकर वो कहते थे कि अगर मैं शादी कर लेता तो जो भी हासिल किया हूं वो कभी नहीं कर पाता। शादी और बच्चों की वजह से लोग स्वार्थी बन जाते हैं। वो शादी के सवाल पर जवाब देने से भी बचते हुए नजर आते थे। साल 2006 में सिंगापुर में एक बच्चे ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया और कहा कि कामना करता हूं कि आप सभी को बेस्ट लाइफ पार्टनर मिले। कलाम साहब ने एक विदेशी पत्रकार को इंटरव्यू में कहा था कि उनके तीन बच्चे हैं। बच्चों का नाम उन्होंने- पृथ्वी, अग्नि और ब्रह्मोस बताया था। यह सुनकर सब दंग रह गए थे।

 

बहराइच हिंसा में मारे गए गोपाल के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी, सबका करेंगे हिसाब!

आमिर ने ली नवनीत राणा की सुपारी, बोला 10 करोड़ दो नहीं तो करेंगे रेप!

खाने में थूक मिलाने वाले का अब बाबा करेंगे सही इलाज, योगी लेने जा रहे बड़ा फैसला

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन