भुवनेश्वर। ओडिशा में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजधानी भुवनेश्वर में बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भवन को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन छोड़ने पड़े, साथ ही लाठियां भी बरसानी पड़ी हैं।

क्यों भड़की है कांग्रेस

बता दें कि ओडिशा में कांग्रेस पार्टी के भड़कने की वजह विधायकों का निलंबन है। मालूम हो कि बीते 25 मार्च को 14 कांग्रेस विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। इस निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने पूरी रात सदन में बिताई। वहीं, विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है।

क्यों हुआ निलंबन…

बता दें कि कांग्रेस के विधायकों ने मांग की थी कि पिछले 8 महीने में बीजेपी सरकार के दौरान महिलाओं के खिलाफ जो अपराध हुए हैं, उनकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाए। अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने पिछले दिनों विधानसभा में जमकर नारेबाजी की और तख्तियां लेकर वेल में विरोध-प्रदर्शन किया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों पर अनुशासनहीनता और सदन की गरिमा भंग करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें-

अखिलेश यादव को हिंदुओं से बदबू आती है! रवि किशन ने दी तीखी प्रतिक्रिया, डिप्टी CM ने कहा समाजवादी अब ‘समाप्तवादी’ पार्टी बनेगी