नई दिल्ली: थोक महंगाई में गिरावट आई है। दरअसल, थोक मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी इसका प्रमुख कारण रहा। बता दें कि दिसंबर 2023 में यह 0.73 प्रतिशत थी और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। इससके अलावा नवंबर में यह 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी और थोक महंगाई में गिरावट का असर सीधे रिटेल महंगाई पर पड़ता है। वहीं, ऐसे में आने वाले दिनों में आम लोगों को महंगाई पर थोड़ी राहत(Wholesale Price Inflation) मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में लिए 0.27 प्रतिशत रही। इस दौरान थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में 4.8 प्रतिशत थी। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 में खाद्य सामग्री की महंगाई दर 6.85 प्रतिशत रही है, जो कि दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत थी। बता दें कि जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.71 प्रतिशत, यह दिसंबर 2023 में 26.3 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा जनवरी में दालों में थोक मुद्रास्फीति 16.06 प्रतिशत थी, बल्कि फलों में यह 1.01 प्रतिशत(Wholesale Price Inflation) रही।
जानकारी दे दें कि इसे पहले रिटेल महंगाई दर जनवरी 2024 में कम होकर 5.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है और यह पिछले तीन महीने में सबसे न्यूनतम स्तर है। वहीं, दिसंबर महीने में महंगाई दर 5.69 प्रतिशत थी।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने पिछले कुछ दिनों में 8 फरवरी को खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई थी। जिसको देखते हुए उसने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी, वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने महंगाई अनुमान को 5.4 फीसदी रखा और कोई भी बदलाव नहीं किया। इस दौरान, रिजर्व बैंक ने यह भी कहा था कि उसे 31 मार्च को समाप्त होने वाली चालू तिमाही में महंगाई 5 फीसदी रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- हुंडई वेन्यू पर भारी डिस्काउंट, ग्राहक जल्द उठाएं इस ऑफर का फायदा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…