'जो पिएगा वो मरेगा ही'- जहरीली शराब से हुई मौत पर बोले सीएम नीतीश

पटना। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 30 लोगों को हुई मौत को लेकर आज भी बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। इस बीच मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो शराब पियेगा वो मरेगा ही।

पूरी तरह से एक्शन होगा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।

कई लोगों को फायदा हुआ

बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है।

विधानसभा में खोया आपा

बता दें कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया था। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल उठाया था, जिसे लेकर नीतीश भड़क गए। इस दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

ABP BiharABP NewsBihar Hooch Tragedybihar newsbjpChhapraChhapra Hooch TragedyCM nitishcm nitish kumarLiquor ban successful in Bihar
विज्ञापन