किसे मिलेगी महाराष्ट्र की कुर्सी? शिंदे-फडणवीस की मुलाकात के बाद नए CM का ऐलान आज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कई दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता बक। भाजपा और महायुति दल ने कल इसको लेकर बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे, जिसके बाद आज सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस का […]

Advertisement
किसे मिलेगी महाराष्ट्र की कुर्सी? शिंदे-फडणवीस की मुलाकात के बाद नए CM का ऐलान आज

Pooja Thakur

  • December 4, 2024 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कई दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता बक। भाजपा और महायुति दल ने कल इसको लेकर बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे, जिसके बाद आज सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि फडणवीस से मुलाकात के बाद शिंदे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं।

फडणवीस और शिंदे की मुलाकात

बता दें कि महाराष्ट्र के संभावित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बताया जा रहा कि महायुति गठबंधन में सीएम पद को लेकर चल रहा गतिरोध लगभग खत्म हो गया है। महायुति की महाविजय के बाद जब से सरकार गठन को लेकर खींचातान चल रही थी, यह फडणवीस और शिंदे की पहली मुलाकात है।

महायुति का शानदार प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। महाविकास अघाड़ी 288 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 46 सीटें जीत पाई। वहीं महायुति से शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटें जीती। इसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना( शिंदे गुट) ने 57, और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटें जीती।

Also Read…

पीवी सिंधु जल्द बनने वाली हैं इस राजकुमार की दुल्हनियां, जानें कब और कहां होगी शादी?

हम पानी नहीं जहर पी रहे, FSSAI ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग और मिनरल वाटर को इस कैटेगरी में डाला

Advertisement