नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा, इसे लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। अब सर्वे भी होने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में इसे लेकर एक सर्वे आया है, जिसमें कई नेताओं की कार्यशैली को देखकर जनता ने नंबर दिए। पीएम मोदी 75 साल के होने वाले हैं तो ऐसे […]
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा, इसे लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। अब सर्वे भी होने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में इसे लेकर एक सर्वे आया है, जिसमें कई नेताओं की कार्यशैली को देखकर जनता ने नंबर दिए। पीएम मोदी 75 साल के होने वाले हैं तो ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा उसे लेकर सर्वे किया गया।
इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में लोगों के सामने कुछ नेताओं के नाम रखे गए कि किसे जनता सबसे ज्यादा मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखती है। सर्वे में 25 प्रतिशत लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर मुहर लगाई। लोगों ने शाह-योगी और गडकरी को अपनी पसंद बताया लेकिन वोटिंग में सबसे ज्यादा गृह मंत्री को ऊपर रखा। वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रहे।
योगी आदित्यनाथ को 19 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर पसंद किया। वहीं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को 13 प्रतिशत लोगों ने वोट देकर तीसरे स्थान पर रखा। सर्वे में शाह-योगी और गडकरी के बाद राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह को लोगों ने पसंद किया। बता दें कि अमित शाह के अप्रूवल रेटिंग में पहले से गिरावट आई है। पिछले दो सर्वे में उन्हें 28 और 29 फीसदी लोगों ने चुना था।
PM ने जेलेंस्की के कंधों पर हाथ क्या रखा मच गया ग्लोबल तहलका, दुनिया बोली जंग रुकवा दो मोदी