नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए ट्रेन हादसे को लेकर देश में सियासी वार-पलटवार जारी है. विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार हादसे पर सवाल उठा रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा रहे हैं. इस बीच आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला […]
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए ट्रेन हादसे को लेकर देश में सियासी वार-पलटवार जारी है. विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार हादसे पर सवाल उठा रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा रहे हैं. इस बीच आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ट्रेन हादसे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए, लोगों को पता होना चाहिए कि इसके पीछे कौन था.
Bengaluru | There must be an inquiry. People must know who was behind it: Farooq Abdullah, President of the National Conference on Odisha three train accident pic.twitter.com/BUoinqv9TA
— ANI (@ANI) June 7, 2023
बता दें कि, ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रेल मंत्री के इस्तीफे की बात कह चुके हैं. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अटल सरकार में जब मैं रेल मंत्री था, उस दौरान बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इसके बाद मैंने दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि, बालासोर ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 1100 से से ज्यादा लोग घायल हो गए. राज्य के प्रमुख सचिव पीके जेना ने बताया कि अब तक कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो चुकी है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकि 83 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्हें पहचान के लिए एम्स भुवनेश्वर और अन्य अस्पतालों में रखा गया है. वहीं, डीआरएम भुवनेश्वर रिंकेश रॉय ने बताया कि घायल 1100 लोगों में से 900 की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. बाकी करीब 200 लोगों के राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा