नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जो खबर दी है वो आपको भी चिंता में डाल सकती है. डब्लूएचओ के अनुसार, कोरोना वायरस ऐसी बीमारी है जो शायद कभी खत्म नहीं होगी. वैश्विक संगठन ने कहा कि हो सकता है कोरोना वायरस समुदायों के बीच बना रहे जिसका भविष्य में कभी खात्मा न हो.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने बताया कि जैसे एचआईवी कभी खत्न नहीं हुआ वैसे ही कोरोना वायरस भी हमेशा लोगों के बीच बना रह सकता है. रयान ने आगे कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को यथार्थवादी होने की जरूरत है क्योंकि किसी को नहीं पता यह बीमारी कब खत्म होगी.
डॉ. रयान ने आगे कहा कि कोरोना की अगर कोई ऐसी वैक्सीन ईजाद हुई जो दुनिया में हर व्यक्ति को मिल जाए तो संभव है यह बीमारी पीछा छोड़ देगी. हालांकि, कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी और आम लोगों तक पहुंच सकेगी, इसकी कोई जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नहीं दी.
आपको बता दें कि पहले भी डब्लूएचओ कोरोना के खत्म न होने की आशंका जाहिर कर चुका है. हाल ही में संगठन के प्रमुख टेडरॉस अधनॉम ने भी कहा था कि कोरोना वायरस महामारी को खत्म होने में काफी समय लग सकता है. साथ ही इस महामारी में उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई थी.
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं, 2022 में उन्होंने ट्विटर खरीदने…
View Comments
Thanksfor sharing this amazing News