कौन है ज़ाकिर नाइक? जिसके पाकिस्तान दौरे को लेकर हो रही है चर्चा

नई दिल्ली: इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक अगले महीने (अक्तूबर) में पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे, इस दौरे में ज़ाकिर नाइक के बेटे शेख़ फरीक़ नाइक भी उनके साथ रहेंगे.

Advertisement
कौन है ज़ाकिर नाइक? जिसके पाकिस्तान दौरे को लेकर हो रही है चर्चा

Deonandan Mandal

  • September 24, 2024 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक अगले महीने (अक्तूबर) में पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे, इस दौरे में ज़ाकिर नाइक के बेटे शेख़ फरीक़ नाइक भी उनके साथ रहेंगे. ज़ाकिर नाइक को इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में कार्यक्रम करने हैं. इस बारे में ज़ाकिर नाइक के सोशल मीडिया पेज से जानकारी दी गई है. साथ ही लिखा है कि पाकिस्तान सरकार ने ज़ाकिर नाइक को न्योता दिया है. आपको बात दें कि ज़ाकिर नाइक भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और हेट स्पीच के मामले में आरोपी हैं. वो फ़िलहाल मलेशिया में रहते हैं और भारत सरकार उनके वापसी की कोशिश में लगी है.

ज़ाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे पर चर्चा

ज़ाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही हैं. कुछ लोग ज़ाकिर नाइक के पाकिस्तान बुलावे को लेकर सवाल उठा रहे हैं और कुछ लोग इसका स्वागत कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान सरकार में अधिकारी रह चुके आमिर मुग़ल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ज़ाकिर नाइक का अपने देश भारत में स्वागत नहीं होता है. इस स्थिति में ज़ाकिर नाइक को पाकिस्तान बुलाने की क्या टाइमिंग चुनी गई है. ज़ाकिर को ओसामा बिन लादेन का समर्थक माना जाता है. वहीं आमिर मुग़ल ने ज़ाकिर नाइक का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा कि इस देश के साथ जो सबसे ग़लत हुआ, वो विभाजन है.

पाकिस्तान में आपका तहे दिल से स्वागत-अब्दुल बासित

पाकिस्तान से ऐसे वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं जिसमें ज़ाकिर ओसामा बिन लादेन की हरकतों को जायज़ ठहराते सुनाई देते हैं. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने ज़ाकिर के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है कि पाकिस्तान में आपका तहे दिल से स्वागत है. वहीं मदीहा नाम की एक यूज़र ट्वीट करती हैं कि पाकिस्तान को कई चीज़ों पर फिर से ध्यान देने की आवश्यकता है, लेकिन सबसे पहले ज़ाकिर नाइक, तारिक जमील जैसे लोगों को बुलाना बंद कर देना चाहिए.

 

Advertisement