नई दिल्लीः जो बाइडेन के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। वोटिंग, काउंटिंग लगभग खत्म हो चुकी है और वह कमला हैरिस को हराकर अगले राष्ट्रपति बनने की शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में उनके साथी जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद दिए भाषण में अपने साथी उम्मीदवार जेडी वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस और उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को बधाई देता हूं।’ जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भी इस समय ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल उनका भारत से खास कनेक्शन है। जानिए कौन हैं उषा वेंस और उनका भारत से क्या कनेक्शन है?
38 वर्षीय उषा चिलुकुरी वेंस अमेरिका की एक राष्ट्रीय लॉ फर्म में वकील हैं। उषा चिलुकुरी हिंदू हैं और उनके पति रोमन कैथोलिक हैं। अमेरिकी मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि जेडी वेंस को अपनी पत्नी उषा वेंस का समर्थन हासिल है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उषा चिलुकुरी और जेडी वेंस की पहली मुलाकात 2010 के दशक में येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उस दौरान उन्होंने ‘श्वेत अमेरिका में सामाजिक पतन’ विषय पर एक चर्चा समूह का आयोजन किया था। जल्द ही दोनों दोस्त बन गए।
इस जोड़े ने स्नातक होने के एक साल बाद 2014 में शादी कर ली और उनके तीन बच्चे हैं। आंध्र प्रदेश का एक गांव वडलुरु उषा वेंस का पैतृक घर है। जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई, आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना की गई। उषा मूल रूप से निदादावोलू विधानसभा क्षेत्र के वडलुरु गांव की रहने वाली हैं। उषा वेंस हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम इवान, विवेक और मिराबेल है।
Also Read- जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क ने को कहा थैंक्यू, क्या सरकार में मिलेगा मंत्री पद?
ट्रंप की जीत से टूटा राहुल का दिल, अब हफ्ते भर सो नहीं पाएंगे नेता विपक्ष?