Advertisement

कौन हैं यूपी का सबसे अमीर आदमी, जिसकी हैसियत सबसे अलग है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में बड़ी हैसियत रखता है, जहां कई रईस कारोबारी रहते हैं, लेकिन यहां कानपुर के रहने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी का नाम रईसों की लिस्ट में सबसे आगे है.

Advertisement
कौन हैं यूपी का सबसे अमीर आदमी, जिसकी हैसियत सबसे अलग है
  • September 29, 2024 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में बड़ी हैसियत रखता है, जहां कई रईस कारोबारी रहते हैं, लेकिन यहां कानपुर के रहने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी का नाम रईसों की लिस्ट में सबसे आगे है. हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक मुरलीधर ज्ञानचांदनी उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर आदमी हैं, जिन्होंने सिर्फ साबुन के बिजनेस से पैसा कमाया है. आज इनके प्रोडक्‍ट (घड़ी डिटर्जेंट) का इस्‍तेमाल हर घर में किए जाता हैं.

टीवी पर देखे होंगे ऐड

आपने अक्सर मुरलीधर ज्ञानचंदानी के प्रोडक्ट का ऐड टीवी पर देखे होंगे. इसी डिटर्जेंट से मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने देशभर में अपनी पहचान बनाई है. आपको बता दें कि मुरलीधर ज्ञानचंदानी रोहित सरफैक्‍टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) ग्रुप के मालिक हैं, तो चलिए जानते है आखिर कैसे वो साबुन के बिजनेस से इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे है.

साबुन का बिजनेस

आपको बता दें कि मुरलीधर ज्ञानचंदानी को साबुन का बिजनेस अपने पिता दयालदास ज्ञानचंदानी से विरासत में मिला है. उन्‍होंने सबसे पहले ग्लिसरीन का इस्‍तेमाल कर साबुन बनाने का काम शुरू किया था और बाद में इस व्यवसाय को रलीधर ज्ञानचंदानी ने संभाला. 22 जून 1988 को उन्होंने RSPL की स्थापना की. इससे पहले फर्म का नाम उन्होंने श्री महादेव सोप इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड रखा था. इस ब्रांड के तहत उन्होंने कई प्रोडक्‍ट बनाए और उनका उत्पाद घर-घर पहुंचा. यह प्रोडक्‍ट घड़ी डिटर्जेंट पाउडर है, जिससे उन्होंने नाम और पैसा दोनों कमाया.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement