नई दिल्ली: संसद सत्र के छठे दिन यानी आज लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही थी. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को हिंसा करने वाली पार्टी बता दिया. इसके साध ही उन्होंने हिंदू और हिंसा को लेकर भी कई ऐसी बातें कहीं जिससे सदन में हंगामा खड़ा हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने खड़े होकर राहुल की बात को विरोध किया. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगने की मांग की.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को निचले सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने एक दिन अपने भाषण में कहा था कि भारत ने कभी भी किसी देश पर हमला नहीं किया है. इसका कारण है कि हमारा देश अहिंसा का देश है, लेकिन यह किसी से डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने भी यही संदेश दिया है कि डरो मत, डराओ मत. भगवान शिव कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत. वहीं, दूसरी ओर आप लोग हैं जो अपने आप को हिंदू तो कहते हैं लेकिन 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते रहते हैं. आप (बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए) सभी हिंदू हो ही नहीं सकते हैं. आप हिंदू नहीं हिंसक हैं.
बता दें कि राहुल के भाषण के वक्त पीएम मोदी सदन में मौजूद थे. उन्होंने खड़े होकर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर अपनी आपत्ति जताई. पीएम ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत ही गंभीर विषय है. पीएम मोदी की बात का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले पूरे हिंदू समाज नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पूरा हिंदू समाज नहीं है.
वहीं, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में कड़ा विरोध जताया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं है कि इस देश में करोड़ों लोग बहुत गर्व से अपने आप को हिंदू कहते हैं. आप (राहुल) हिंसा की बात कर रहे हैं. भरे सदन में हिंसा को किसी धर्म विशेष से जोड़ना पूरी तरह से गलत है. राहुल गांधी को अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि राहुल के बयान पर स्पीकर ओम बिड़ला ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता हैं. आपको सदन के अंदर किसी धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इससे देश में गलत मैसेज जाएगा.
मोदी साहब क्षमा कर दीजिये…राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथ जोड़कर पीएम से मांगी माफ़ी
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…