नई दिल्ली: देश की पहली किन्नर कथावाचिका हिमांगी सखी ने एक नए वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन की भी घोषणा की है. यदि यह नया अखाड़ा अस्तित्व में आता है तो यह 15वां अखाड़ा होगा. किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने कहा है कि वह किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के महाकुंभ क्षेत्र में शिविर लगाएंगी. इसके साथ ही वह शिविर में श्रीमद्भागवत गीता की कथा भी सुनाएंगी. संगम की धरती पर जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ से पहले नए अखाड़ों के गठन की प्रक्रिया चल रही है. शनिवार 26 अक्टूबर को संगम नगरी प्रयागराज में पट्टाभिषेक का आयोजन किया गया जहां 14वें अखाड़े श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े का औपचारिक गठन हुआ.
हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के तहत विभिन्न समाज सेवा के कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में इस धाम के अंतर्गत गुरुकुलम की भी स्थापना की जाएगी. इसके अलावा महाकुंभ के दौरान वेलनेस सेंटर भी बनाया जाएगा और महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों के इलाज के लिए अस्पताल खोला जाएगा. देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी का कहना है कि जो भी नए अखाड़े बन रहे हैं, उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए. ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज हित के लिए कार्य कर सकें.
हिमांगी सखी ने ये भी कहा है कि वैष्णव किन्नर अखाड़ा और किन्नर अर्धनारीश्वर धाम मिलकर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित कराने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा.2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सुर्खियों में आईं देश की पहली किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने सराहनीय काम किया है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या और काशी का विकास हुआ है. महाकुंभ से पहले प्रयागराज का विकास हो रहा है.
हालांकि, हिमांगी सखी ने कहा है कि पीएम मोदी की जीत के लिए मैंने वाराणसी सीट से अपनी दावेदारी छोड़ दी थी और बीजेपी को समर्थन दिया था. इसलिए अब समय आ गया है कि बीजेपी भी अपना वादा निभाए. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को भी राजनीति में अपनी भागीदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने मांग की है कि ट्रांसजेंडर समुदाय को भी लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ताकि हम भी ट्रांसजेंडर समुदाय का नेतृत्व कर सकें.
Also read…
जम्मू-कश्मीर में पहले अपना संविधान और ध्वज लागू था. वहां की सरकार का नाम प्रधानमंत्री…
सुबह-सुबह होने वाली मतली या उल्टी की समस्या, जिसे मॉर्निंग सिकनेस कहा जाता है, खासतौर…
फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के साथ लगते गांव सैदे के नोल के एक नर्सरी कक्षा…
निमरत कौर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के पुणे में हुए लाइव शो…
तेलंगाना के हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
मीडिया के अनुसार, भूषण कुमार के परिवार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये है. कुमार…