नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दक्षिण भारत के ‘योगी आदित्यनाथ’ के नाम से मशहूर स्वामी परिपूर्णानंद शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राम माधव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. स्वामी परिपूर्णानंद हिंदू वाहिनी के संस्थापक हैं. स्वामी परिपूर्णानंद को भड़काऊ भाषण के आरोप में हैदराबाद छोड़ने का आदेश दिया गया था, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.
अब खबर है कि वह ग्रेटर हैदराबाद की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव और फिर कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव 2019 होने वाले हैं, जिसके चलते सभी राजनीति पार्टियां चुनावों की तैयारी में जुट गई है. परिपूर्णानंद स्वामी को लेकर भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), बजरंग दल और दूसरे अन्य हिंदुत्व संगठन स्वागत करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि हिंदुत्व संगठन भगवा छवि का इस्तेमाल कर हिंदू वोटरों को अपनी तरफ लुभाना चाहते हैं.
ऐसा माना जाता है कि स्वामी परिपूर्णानंद की दक्षिण भारत के आदिवासियों में अच्छी पकड़ है. साथ ही स्वामी परिपूर्णानंद की स्थानीय भाषाओं पर अच्छी कमांड है. बीजेपी को भीदक्षिण भारत में एक ऐसे नेता की दरकार है जो स्थानीय भाषाओं के साथ-साथ दक्षिण हिंदुओं पर अच्छी पकड़ रखता हो. स्वामी परिपूर्णानंद बीजेपी की इस सोच में बिल्कुल सही बैठते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 दिन पहले स्वामी परिपूर्णानंद ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. इसके अलावा आरएसएस की हाल ही में हुई समन्वय बैठक में इस बात का निर्णय किया गया था कि दक्षिण भारत में उन नेताओं को आगे बढ़ाया जाए जो स्थानीय भाषा पर अच्छी कमांड रखते हैं.
Amar Singh files FIR against Azam Khan: अमर सिंह ने दर्ज कराई समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ FIR, कहा- बेटियों को दी थी एसिड अटैक की धमकी
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…