Swami Paripoornananda Joins BJP Amit Shah: दक्षिण भारत के ‘योगी आदित्यनाथ’ स्वामी परिपूर्णानंद अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

Swami Paripoornananda Joins BJP Amit Shah Ram Madhav Telangana Assembly Elections 2018: दक्षिण भारत के ‘योगी आदित्यनाथ’ कहे जाने वाले स्वामी परिपूर्णानंद तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी महासचिव राम माधव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं. स्वामी परिपूर्णानंद हिंदू वाहिनी के संस्थापक हैं. अब खबर है कि वह ग्रेटर हैदराबाद की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. सभी राजनीति पार्टियां लोकसभा और विधानसभा चुनावों क लेकर तैयारी में जुट गई है.

Advertisement
Swami Paripoornananda Joins BJP Amit Shah: दक्षिण भारत के ‘योगी आदित्यनाथ’ स्वामी परिपूर्णानंद अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

Aanchal Pandey

  • October 19, 2018 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दक्षिण भारत के ‘योगी आदित्यनाथ’ के नाम से मशहूर स्वामी परिपूर्णानंद शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राम माधव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. स्वामी परिपूर्णानंद हिंदू वाहिनी के संस्थापक हैं. स्वामी परिपूर्णानंद को भड़काऊ भाषण के आरोप में हैदराबाद छोड़ने का आदेश दिया गया था, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.

अब खबर है कि वह ग्रेटर हैदराबाद की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव और फिर कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव 2019 होने वाले हैं, जिसके चलते सभी राजनीति पार्टियां चुनावों की तैयारी में जुट गई है. परिपूर्णानंद स्वामी को लेकर भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), बजरंग दल और दूसरे अन्य हिंदुत्व संगठन स्वागत करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि हिंदुत्व संगठन भगवा छवि का इस्तेमाल कर हिंदू वोटरों को अपनी तरफ लुभाना चाहते हैं.

ऐसा माना जाता है कि स्वामी परिपूर्णानंद की दक्षिण भारत के आदिवासियों में अच्छी पकड़ है. साथ ही स्वामी परिपूर्णानंद की स्थानीय भाषाओं पर अच्छी कमांड है. बीजेपी को भीदक्षिण भारत में एक ऐसे नेता की दरकार है जो स्थानीय भाषाओं के साथ-साथ दक्षिण हिंदुओं पर अच्छी पकड़ रखता हो. स्वामी परिपूर्णानंद बीजेपी की इस सोच में बिल्कुल सही बैठते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 दिन पहले स्‍वामी परिपूर्णानंद ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. इसके अलावा आरएसएस की हाल ही में हुई समन्‍वय बैठक में इस बात का निर्णय किया गया था कि दक्षिण भारत में उन नेताओं को आगे बढ़ाया जाए जो स्‍थानीय भाषा पर अच्छी कमांड रखते हैं.

Hindu-Muslim Marriage in UP: योगी आदित्यनाथ सरकार ने हिंदू युवकों से कराई 4 मुस्लिम लड़कियों की शादी, भड़के मुस्लिम नेता

Amar Singh files FIR against Azam Khan: अमर सिंह ने दर्ज कराई समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ FIR, कहा- बेटियों को दी थी एसिड अटैक की धमकी

Tags

Advertisement