Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के बारे में दस अनसुनी बातें

अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के बारे में दस अनसुनी बातें

देश के सबसे अमीर कारोबारी में से एक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी साल के अंत में श्लोका मेहता से शादी करने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं आखिर कौन हैं श्लोका मेहता ? श्लोका मेहता सूरत के डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी है. जानते हैं श्लोका मेहता से जुड़ी ऐसी ही 10 बड़ी बाते.

Advertisement
  • March 26, 2018 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारत के सबसे अमर कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी श्लोका मेहता से होने जा रही है. दोनों की 24 मार्च को गोवा में बेहद निजी समारोह में सगाई हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त सुर्खियों में है.लेकिन बहुत कम लोगों इस बारे में जानते होंगे कि श्लोका मेहता बेहद ही खुशनसीब है जो अंबानी परिवार की बड़ी बहू बनने जा रही है. हम आपको बताने जा रहे हैं श्लोका मेहता की ऐसी ही दस बड़ी बातें जिसके साथ आकाश अंबानी लेंगे सात फेरे.

1. श्लोका मेहता सूरत के हीरा कारोबारी और रोजी ब्लू के ओनर रसेल मेहता की छोटी बेटी है. डायमंड किंग रसेल मेहता और मोना मेहता के तीन बच्चे हैं जिनमें श्लोका सबसे छोटी हैं .

2. श्लोका मेहता और आकाश अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटनलेशनल स्कूल में एक साथ पढ़े हैं. दोनों का परिवार पहले से एक दूसरे को जानता है. श्लोका मेहता जब 4 साल की थी तब से ही आकाश अंबानी की दोस्त है.

3. श्लोका मेहता ने 2009 में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी का रुख किया जहां से 2013 में उन्होनें मानव शास्त्र (एंथ्रोपॉलिजी) की पढ़ाई कर अपनी ग्रेजुएशन की.

4. श्लोक मेहता ने 2014 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की. 

5. रोजी ब्लू फाउंडेशन पहले “बी अरुणकुमार एंड कंपनी” के नाम से जाना जाता था और इस की फर्म बेल्जियम, इज़राइल, जापान, अमेरिका, चीन और 12 अन्य देशों में शामिल हैं.

6. श्लोका मेहता 2014 से रोज़ी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं और 2015 में उन्होंने कनेक्टफॉर नामक की संस्था शुरू की.

7.श्लोक मेहता की फर्म कनेक्टफॉर एनजीओ स्वयंसेवकों से जुड़ने में मदद करता है. साथ ही वह इस फर्म की सह-संस्थापक भी हैं.

8. श्लोक मेहता की एक बहन दिया मेहता और भाई विराज मेहता हैं और दोनों की शादी हो चुकी है. उनका परिवार साउथ मुंबई में रहता है. बेल्जियम बेस्ड रोजी ब्लू मेहता परिवार की कंपनी हैं और ये दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड ज्वैलरी कंपनी मानी जाती है. उनकी रिटेल डायमंड ज्वैलरी ब्रांड ऑरा है.

9. श्लोका मेहता का जन्म 11 जुलाई 1990 को मुंबई में हुआ. रिपोर्ट के अमुसार, श्लोका मेहता की मां मोना मेहता 2018 पीएनबी घोटाले के दोषी नीरव मोदी की रिश्तेदार हैं.

10. श्लोका बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज में 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किेए है. श्लोका को जानवरों से भी प्यार है.

सगाई पर मुकेश अंबानी की होने वाली बहू श्लोका मेहता ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस

मुकेश और अनिल अंबानी की नहीं घटी दूरियां, भतीजे आकाश की सगाई में नहीं दिखे

Tags

Advertisement