Who is Sharad Arvind Bobde New Chief Justice of India, Naye CJI Sharad Arvind Bobde Kaun Hain: जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े भारत के नए चीफ जस्टिस हो सकते हैं. मौजूदा सीजेआई रंजन गोगोई ने मोदी सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस एस ए बोबड़े के नाम की सिफारिश की है. जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े 18 नवंबर को शपथ ले सकते हैं. आईए जानते हैं कि कौन हैं जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े और कैसा रहा है उनका अब तक का सफर.
नई दिल्ली. Who is Sharad Arvind Bobde New Chief Justice of India: भारते के अगले न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने इसको लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अगले सीजेआई के नाम की सिफारिश की है. सीजेआई रंजन गोगोई ने शरद अरविंद बोबड़े को देश का अगला चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव किया है. जस्टिस बोबड़े 18 नवंबर को सीजेआई का पदभार संभाल सकते हैं.
मौजूदा सीजेआई रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाया जा सकता है. रंजन गोगोई ने मोदी सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें जस्टिस एस ए बोबड़े के नाम का प्रस्तावित है. बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई के बाद जस्टिस बोबड़े ही सुप्रीम कोर्ट में सबसे वरिष्ठ वकील हैं. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद जस्टिस बोबड़े को अगला सीजेआई बनाया जा सकता है.
वकालत से रहा है पारिवारिक नाता
जस्टिस बोबड़े का जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. उनके परिवार का वकालत के पेशे से नाता रहा है. उनके दादा भी वकील थे. उनके पिता अरविंद बोबेड़े 1980 और 1985 में महाराष्ट्र एडवोकेट-जनरल रह चुके हैं. वहीं उनके बड़े भाई दिवंगत विनोद अरविंद बोबड़े भी सुप्रीम कोर्ट में वकील थे.
शरद अरविंद बोबड़े ने ग्रेजुएश एसएफएस कॉलेज नागुपर से किया है, वहीं लॉ की पढ़ाई उन्होंने 1978 में नागपुर यूनिवर्सिटी से की. 13 सितंबर 1978 को उन्होंने महाराष्ट्र बार काउंसिल का सदस्य बनाया गया और बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच से उन्होंने वकालत शुरू की. 1998 में शरद अरविंद बोबड़े सीनियर एडवोकेट बने. इसके बाद 29 मार्च 2000 में वह बॉम्बे हाईकोर्ट की खंड पीठ के सदस्य बनाए गए.
Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi(file pic) recommended by writing a letter of appointment for second senior most judge Justice S A Bobde as the next Chief Justice of India. As per tradition, the sitting CJI has to write and recommend his immediate successor pic.twitter.com/5aTZYIdl0Z
— ANI (@ANI) October 18, 2019
बाद में 16 अक्टूबर 2012 को शरद अरविंद बोबड़े को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वहीं अगले साल 12 अप्रैल 2013 को जस्टिस बोबड़े को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. जस्टिस बोबड़े अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुनवाई करने वाली संविधान पीठ में शामिल दूसरे जज भी हैं. सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश पद पर जस्टिस बोबड़े का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को समाप्त होगा. इसके अलावा भी जस्टिस बोबड़े कई यूनिवर्सिटी में चांसलर के पद को भी संभाल चुके हैं, जिनमें महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर शामिल है.