नई दिल्ली: दिल्ली में दिवाली से पहले हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट पर है। रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल के पास रविवार 20 अक्टूबर 2024 को हुए धमाके की जांच की जिम्मेदारी अब केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी दी गई है। इस बीच स्कूल ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय ने जांच एजेंसियों से ब्लास्ट पर रिपोर्ट मांगी है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्स्प्लेसिव एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल मौके पर स्पेशल सेल, NIA, CRPF, FSL और NSG ब्लास्ट की जांच कर रही है।-पूरे इलाके को कोर्डन ऑफ करके मैपिंग की जा रही है। तमाम दुकानों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे हैं ताकि बम प्लांट करने वाले को पहचाना जा सके। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।
सीआरपीएफ की टीमें बीती रात (19 अक्टूबर 2024) से लेकर आज (20 अक्टूबर) सुबह 9 बजे तक स्कूल के आसपास कई किलोमीटर तक लगे मोबाइल टावरों पर कितने फोन कॉल आए, इसका डाटा खंगालने में जुटी हैं। साथ ही पूरे इलाके का डंप डाटा लिया जाएगा, ताकि पता चल सके कि बीती रात से लेकर सुबह धमाके तक कितने फोन एक्टिव थे।
इसके बाद एक्टिव फोन की जानकारी जुटाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक त्योहारों के दौरान दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश की खुफिया जानकारी पुलिस के पास पहले से ही थी, जिसके बाद सभी जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया था। अलर्ट के मुताबिक, चप्पे-चप्पे पर फोर्स भी तैनात कर दी गई थी। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घबरा गए। इसके बाद आसमान में धुएं का सफेद बादल दिखा, जिससे आसपास के इलाके में बदबू फैल गई।
यह भी पढ़ें :-
हमारे साथ मर्द की तरह …EC के साथ मिली BJP, वोटर्स लिस्ट को लेकर संजय राउत ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…