Inkhabar logo
Google News
कौन है रतन के छोटे भाई? न TV, न मोबाइल..साधारण जिंदगी जी रहे हैं

कौन है रतन के छोटे भाई? न TV, न मोबाइल..साधारण जिंदगी जी रहे हैं

नई दिल्ली: रतन टाटा के अविवाहित रहने के बावजूद उनका भरा-पूरा परिवार था, उनके दो भाई, एक बहन और भतीजे-भतीजियां हैं, लेकिन रतन के सगे छोटे भाई जिमी टाटा, जो अपने परिवार में बिलकुल अलग हैं. वे चर्चाओं से दूर साधारण जिंदगी जीते हैं. न TV, न मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते है. वे टू बेडरूम के फ्लैट में ही जिंदगी बिता रहे हैं.

हालांकि जिमी टाटा के पास धन की कोई कमी नहीं क्योंकि टाटा संस में उनकी भी हिस्सेदारी है. उनके पास मोबाइल और TV नहीं है वो न्यूज़पेपर से ही खबरों की जानकारी रखते हैं, वो कम लोगों से मिलते जुलते हैं और अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं. उनकी ये दुनिया बिजनेस से एकदम अलग है. उन्होंने टाटा बिजनेस में खुद को कभी जोड़ना नहीं चाहा. वे अपने घर से बहुत कम ही बाहर निकलते हैं. यही कारण है कि जिमी टाटा को बहुत कम लोग ही जानते हैं. उनके पिता नवल टाटा ने दो शादियां कीं, जिसमें पहली पत्नी सूनी कमिसरिएट से दो बेटे रतन और जिमी हुए, जबकि दूसरी पत्नी सिमोन से नोएल टाटा पैदा हुए.

व्यवसाय में रुचि नहीं

जिमी टाटा 83 साल के हैं उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं, वो साधारण जिंदगी जीते हैं. वो सुर्खियों से बहुत दूर रहते हैं. वो रतन टाटा की तरह ही अविवाहित जिंदगी बिता रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय में कम रुचि दिखाई, लेकिन टाटा समूह में उनकी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Tags

jimmi tata simple lifejimmy tataratan tata brothersratan tata familyratan tata fatherratan tata motherratan tata sistersratan tata younger brother jimmi
विज्ञापन