नई दिल्ली : हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट अब अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने जा रही हैं. ऐसी में जानना जरूरी है राधिका मर्चेंट कौन हैं.
28 वर्षीय राधिका ट्रेंड डांसर हैं और पूरी दुनिया में अपनी कला के बल पर नाम कमा चुकी हैं. श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर ने उन्हें भरतनाट्यम सिखाया है. वह गुजरात के कच्छ के रहने वाली हैं और उनकी छोटी बहन का नाम अंजली मर्चेंट है. साल 2018 में अनंत अंबानी और राधिका की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके बाद से ही दोनों के रिश्तों की खूब चर्चा होने लगी.
18 दिसंबर साल 1994 में गुजराती परिवार में जन्मीं राधिका मर्चेंट बतौर क्लासिकल डांसर पूरी दुनिया में प्रसिद्द हैं. सेलेब्रिटी पार्टनर, बिजनेसमैन के साथ-साथ एक मीडिया फेस के रूप में भी उन्हें जाना जाता है.राधिका अपने पापा के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं जहां उनके पिता एक जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता एंकर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीईओ और चेयरमैन रह चुके हैं. राधिका को राइटिंग का भी इंटरेस्ट है. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में उन्होंने अपनी बैचलर्स की डिग्री ली है. इसके अलावा वह आठ सालों तक भरतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. आज वह बतौर क्लासिकल डांसर फेम कमा चुकी हैं.
इसके बाद साल 2019 में दोनों की सगाई की खबरें भी सामने आई थी. लेकिन रिलायंस ग्रुप ने इसे नकार दिया था. इस साल की शुरुआत में राधिका मर्चेंट के परिवार और अंबानी परिवार ने मिलकर अरंगेत्रम समारोह का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में किया था।, आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह के साथ-साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में शामिल हुए थे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…