Inkhabar logo
Google News
कौन है भगोड़ा 'नीरव मोदी' और उससे जुड़ा PNB घोटाला मामला?

कौन है भगोड़ा 'नीरव मोदी' और उससे जुड़ा PNB घोटाला मामला?

नई दिल्ली : भगोड़ा नीरव मोदी बहुत जल्द भारत लाया जा सकता है, दरअसल, ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत लाने की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है. वहां के हाई कोर्ट की तरफ से उस याचिका को खारिज कर दिया गया है जिसमें नीरव मोदी के प्रत्यर्पण रोकने की अपील की गई थी. इस मामले में कोर्ट का कहना है कि नीरव का प्रत्यर्पण किसी भी नजरिए से अन्यायपूर्ण या दमनकारी नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला.

 

PNB घोटाला मामला

ये पूरा घोटाला नीरव मोदी की तीन कंपनियों, उसके अधिकारियों, पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से जुड़ा हुआ है. मामले में उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप है. नीरव मोदी पर आरोप है कि उन्होंने ब्रिटेन और भारत दोनों देशों के बैंकों से करीब 13,000 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की थी. इस धोखाधड़ी के मामले ने ब्रिटेन और भारत दोनों के नींद उड़ा दी है. जहां अभी भी भगौड़ा नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है. दरअसल इस मामले में ना सिर्फ भारत बल्कि ब्रिटेन का भी बड़ा भाग है.

मामा का लिया सहारा

पीएनबी की बार्टी हाउस शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर भगौड़े नीरव मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी. ये धोखाधड़ी फर्जी ऋणपत्रों के माध्यम से की गई थी. दरअसल इस मामले में नीरव मोदी के अंकल (मामा) मेहुल चौकसी का बड़ा हाथ था. जानकारी के अनुसार दोनों ने मिलकर दो देशों को कुल 2 अरब डॉलर का झटका दिया है. जहां ऋण पत्रों को माध्यम बनाकर ये हेरा-फेरी की गई. बाद में इस मामले में अन्य बैंकों के साथ धोखाधड़ी की जानकारी भी सामने आयी थी. ये सब मिलाकर नीरव मोदी ने कुल 13,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की है. देश में इस बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे.

परिवार भी है शामिल

आपको बता दें, गीताजंलि ब्रांड नाम के तहत नीरव मोदी हीरे का कारोबार करते रहे हैं. भारतीय जांच एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) ब्रिटेन की अदालत को बता चुके हैं कि नीरव का नाम ‘पोंजी जैसी योजना’ में भी शामिल था. इसी वजह से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ भारी धोखाधड़ी हुई. इतना ही नहीं नीरव मोदी समेत उनकी पत्नी एमी मोदी, भाई निशल मोदी और अंकल मेहुल चौकसी पर भी गंभीर आरोप हैं. उनकी सभी कंपनियां बैंक अधिकारी और कर्मचारी भी जांच के दायरे में हैं.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Tags

ED Attach Nirav Modi Assetslalit modiMehul ChaukasiNirav Modi CBI CaseNirav Modi ED CaseNirav Modi Latest NewsNirav Modi News UpdateNirav Modi PNB ScamNirav Modi UpdatesVijay MallyaWho is Neerav modi and his case of Bank Fraud
विज्ञापन