नई दिल्ली. रिलीज़ के कई महीनों बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दुष्प्रचार करने वाली और एक भद्दी फिल्म बताया है. ये […]
नई दिल्ली. रिलीज़ के कई महीनों बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दुष्प्रचार करने वाली और एक भद्दी फिल्म बताया है. ये मामला अब गरमा गया है और नदव के बयान के चलते अब सिनेमा जगत में उनकी निंदा हो रही है. सिनेमा जगत के साथ ही सियासी जगत में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दरअसल, इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा था कि फिल्म समारोह में कश्मीर फाइल्स दिखाए जाने से वो हैरान हैं.
नदाव लपिड का जन्म साल 1975 में इजराइली शहर तेल अवीव में हुआ था और तेल अवीव यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने फिलोसफी की पढ़ाई की. इसके अलावा उन्होंने सेना में अपनी सेवाएं भी दीं और उसके बाद पैरिस चले गए. हालांकि पैरिस से लौटने के बाद उन्होंने लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने पेरिस से वापस आने के बाद फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट के सिनेमा की बारीकियों को समझा और फिर फिल्में बनानी शुरू कर दी.
अपने दो दशकों के फ़िल्मी सफ़र में लापिड ने 13 फ़िल्मों का निर्देशन किया है जिनमें फीचर फिल्म और शार्ट फिल्म शामिल हैं. इतना ही नहीं, उनकी पहली फ़िचर फ़िल्म “Policemen” के लिए उन्हें साल 2011 में Locarno International Film Festival में Locarno Festival Special Jury Prize से नवाज़ा गया, इसके साथ ही Jerusalem Film Festival में कई इनामों से भी नवाज़ा गया है.
दरअसल, इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा था कि फिल्म समारोह में कश्मीर फाइल्स दिखाए जाने से वो हैरान हैं. वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने दावा किया कि सरकार के स्तर से इस फिल्म का प्रचार हुआ और नतीजा यह हुआ कि अंतरारष्ट्रीय स्तर पर देश को इस फिल्म के चलते शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स’