देश-प्रदेश

अमित शाह को जान से मारने की धमकी देने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह कौन है?

अमृतसर: इस समय पंजाब के ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह विवादों में है. दरअसल गुरुवार(23 फरवरी) को उसके समर्थकों ने अमृतसर के एक थाने में जमकर हिंसक प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं इस बीच उसने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दे डाली. आइए जानते हैं कौन है खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह और क्या है पूरा विवाद.

कौन है अमृतपाल सिंह?

अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है. अमृतपाल मूल रूप से अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है. साल 2012 में वह दुबई चला गया था, लेकिन चंद दिनों में वह वापस लौट आया. इसके बाद वह खालिस्तान के समर्थक दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब के साथ जुड़ गया. अमृतपाल सिंह को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा का आरोपी बनाया गया था. वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख दीप सिद्धू के हादसे में जान गंवाने के बाद अमृतपाल सिंह ही वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनकर उभरा.

अमित शाह को दे चुका है धमकी

अमृतपाल कई बार गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दे चुका है. जहाँ उसने 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री को धमकी दी थी और कहा था कि ‘इंदिरा ने दबाने की कोशिश की, क्या हश्र हुआ? अब अमित शाह अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं और देख लें’ इसके बाद आज(23 फरवरी) उसके समर्थकों द्वारा अजनाला थाने में हिंसा करने के बाद भी उसने मीडिया के सामने शाह को दोबारा धमकाया है.

खुफिया एजेंसी रख रही नज़र

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर कहा जाता है कि वह कई खुफिया एजेंसियों की रडार पर है. अमृतपाल सिंह पर आरोप है कि वह खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा दे रहा है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों अमृतपाल सिंह पर ISI की शह पर काम करने का आरोप लगाया था.

 

समर्थकों ने किया हिंसक प्रदर्शन

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आज अजनाला पुलिस थाने के बाहर जमकर बवाल किया. यह पूरा मामला अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है. बता दें, अमृतपाल और उनके छह साथियों पर मारपीट के आरोप में अजनाला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार(23 फरवरी) को पुलिस थाने के बाहर जमकर बवाल हुआ जहाँ अमृतपाल ने जमकर हिंसक प्रदर्शन किया। तलवारों और बंदूकों द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक बार फिर धमकाया

इस बीच जब अमृतपाल पुलिस थाने पहुंचा तो उसने मीडिया के सामने सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह को धमकी भी दी. उसने कहा कि ‘अमित शाह ने कहा था कि वह खालिस्तान आंदोलन को आगे नहीं बढ़ने देंगे. मैंने कहा था कि इंदिरा गांधी ने भी ऐसा किया था. आप ऐसा करेंगे तो आपको भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ अमृतपाल के शब्दों में ‘अगर लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर सकते हैं तो हम खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकते. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खालिस्तान का विरोध करने की कीमत चुकाई थी. हमें कोई भी नहीं रोक सकता, फिर चाहे वह पीएम मोदी हो, अमित शाह या भगवंत मान.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Riya Kumari

Recent Posts

दिल्ली के कई हिस्सों में छाया कोहरा, अमेरिका ने पाकिस्तान पर लगाए प्रतिबंध

मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…

10 minutes ago

प्रियंका गांधी से लेकर अनुराग ठाकुर तक, वन नेशन वन इलेक्शन की JPC कमेटी में होंगे ये 31 दिग्गज

संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…

11 minutes ago

दिल्ली में कमल खिलाएंगे BJP के दिग्गज नेता, पार्टी ने किया इलेक्शन कमेटी का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…

39 minutes ago

ड्रैगन हुआ ताकतवर, 600 परमाणु बम ने बढ़ाई भारत-अमेरिका की चिंता, 2030 तक के आंकड़े खतरनाक!

अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…

1 hour ago

वेब सीरीज आश्रम 4 पर बड़ा अपडेट, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…

10 hours ago