नई दिल्ली: पाकिस्तान अपने आतंकवाद से बाज नही आएगा। पाकिस्तान के आतंकी फरहतुल्ला गौरी का एक वीडियो सामने आया जिसके बाद से भारतीय एजेंसियों की नींद उड़ गई। पड़ोसी देश में बैठा हुआ आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत में बम धमाके की साजिश रच रहा है। वीडियो सामने आते ही […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान अपने आतंकवाद से बाज नही आएगा। पाकिस्तान के आतंकी फरहतुल्ला गौरी का एक वीडियो सामने आया जिसके बाद से भारतीय एजेंसियों की नींद उड़ गई। पड़ोसी देश में बैठा हुआ आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत में बम धमाके की साजिश रच रहा है। वीडियो सामने आते ही भारतीय खूफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं।
वीडियो में वह भारत में फैले अपने स्लीपर सेल को भारत में ट्रेनों को निशाना बनाने और पटरियों को डिरेल करने के निर्देश देता नजर आ रहा है। वीडियो में गोरी ने पेट्रोल पाइपलाइन को निशाना बनाने के तरीकों के साथ-साथ प्रेशर कुकर बम से धमाका करने का तरीका भी बताया है। बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में प्रेशर कुकर बम धमाके हुए हैं।
फरहतुल्लाह गौरी का नाम कई हाई-प्रोफाइल हमलों से जुड़ा है जिसमें गुजरात में 2002 का अक्षरधाम मंदिर हमला भी शामिल है। उस हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 80 घायल हुए थे। हैदराबाद में टास्क फोर्स ऑफिस पर 2005 में हुए आत्मघाती हमले के पीछे भी उसका हाथ था। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश से तीन मोस्ट-वांटेड आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि गौरी कथित तौर पर ऑनलाइन जिहादी भर्ती का आयोजन कर रहा था।
1 मार्च 2024 को रामेश्वरम में हुए धमाके में करीब 10 लोग घायल हुए थे। एनआईए ने 12 अप्रैल को दो मुख्य आरोपियों अब्दुल मथिन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को गिरफ्तार किया था। दोनों कथित तौर पर कर्नाटक के शिवमोगा स्थित इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल के सदस्य हैं। फरहतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल का दक्षिण भारत में स्लीपर सेल का मजबूत नेटवर्क है। फैसल रामेश्वरम कैफे धमाके के दोनों आरोपियों के संपर्क में था और मामले में हैंडलर था।
ये भी पढ़ें:- मोदी बाबू आपकी कुर्सी हिल जाएगी; ममता ने दी खुली धमकी, कहा बंगाल में आग लगी तो उत्तर प्रदेश…