Advertisement

कौन हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला? जिसे नासा ने भारत-US के साझा मिशन में मुख्य पायलट नियुक्त किया

New Delhi : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने के लिए तैयार है. इसरो ने इसकी जानकारी दी है. बता दें आपको कि इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) ने ISS के लिए अपने आगामी एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित एक्सिओम स्पेस […]

Advertisement
कौन हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला? जिसे नासा ने भारत-US के साझा मिशन में मुख्य पायलट नियुक्त किया
  • August 3, 2024 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

New Delhi : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने के लिए तैयार है. इसरो ने इसकी जानकारी दी है. बता दें आपको कि इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) ने ISS के लिए अपने आगामी एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित एक्सिओम स्पेस के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता किया है . इस मिशन में दो भारतीय प्राइम और बैकअप मिशन पायलट होंगे। .इसरो ने अपने बयान में बताया ग्रुप कैप्टन शुक्ला इस मिशन के लिए मुख्य पायलट होगे इसके साथ ही ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर जरूरत पड़ने पर सेकेंडरी पायलट के रूप में कार्यभार संभालेंगे. दोनों यात्रि को गगनयान यात्रि के नाम से जाना जाता है.

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कौन हैं?

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले है . कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने 18 साल पहले भारतीय वायुसेना के साथ अपनी यात्रा की शुरूआत की थी. उन्होंने बेहद प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण के लिए साइन अप करके अपने सैन्य करियर की शुरुआत की थी.कारगिल युद्ध के समय भारतीय सैनिकों के बहादुरी और आत्म-बलिदान के बारे में उन्होंने अपनी बड़ी बहन से सुना था. जिसके बाद, ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने ठान लिया कि उन्हें सेना में शामिल होकर देश की सेवा करनी है
1999 में जब कारगिल युद्ध शुरू हुआ था तब वह मात्र 14 साल के थे। उनकी बड़ी बहन ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा यानि एलओसी का उल्लंघन किया था और भारतीय सेना के चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया था.

ये भी पढ़े :आरोप झूठे निकले तो बख्शा नहीं जाएगा…गैंगरेप के आरोपी के सपोर्ट में उतरे अखिलेश ने योगी को सुनाया

Advertisement