नई दिल्ली. डॉ एम श्रीनिवास (Dr M Shrinivas) AIIMS दिल्ली के नए डायरेक्टर होंगे, दरअसल, डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) रिटायर हो गए हैं, जिसके बाद डॉ एम श्रीनिवास उनकी जगह लेंगे. इससे पहले डॉ रणदीप गुलेरिया दिल्ली एम्स के निदेशक थे, अब उनके रिटायरमेंट के बाद डॉ एम श्रीनिवास को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ गुलेरिया का कार्यकाल आज 23 सितंबर 2022 को खत्म हो चुका है, ऐसे में अब देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दारोमदार डॉ एम श्रीनिवास के कंधों पर होगा.
एम्स दिल्ली निदेशक की फाइनल रेस में दो डॉक्टर्स का नाम चल रहा था- डॉ एम श्रीनिवारस और डॉ संजय बिहारी. इन दोनों के नाम ACC के पास भेजे गए थे, जिसमें एम श्रीनिवास को चुना गया. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं:
Delhi AIIMS के नए निदेशक डॉ एम श्रीनिवास एम्स में निदेशक पद पर नियुक्ति से पहले हैदराबाद स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बतौर डीन कार्यरत थे. हालांकि डॉ श्रीनिवास पहले दिल्ली एम्स में ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में थे, इसके बाद वो ईएसआईसी हॉस्पिटल हैदराबाद में प्रतिनियुक्ति के पद पर तैनात थे, आज के समय में उनका नाम देश के जाने माने और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स में शुमार है.
AIIMS Delhi Director के पद के लिए नई नियुक्ति की ये प्रक्रिया करीब एक साल पहले ही शुरू हो गई थी, क्योंकि ये पता था कि एक साल बाद रणदीप गुलेरिया रिटायर हो जाएंगे. 29 नवंबर 2021 को एम्स ने निदेशक भर्ती का विज्ञापन दिया कर इसके लिए 29 दिसंबर 2021 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन देखने के बाद देशभर से कुल 32 डॉक्टर्स ने एम्स दिल्ली निदेशक पद के लिए आवेदन किया था. इनमें से एक नाम इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल के डायरेक्टर जेनरल बलराम भार्गव का भी था, इसके बाद इन 32 नामों में से कुछ नाम छांट कर ACC भेजे गए थे, जिस कमेटी की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे थे.
विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा
अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…