Who is Biplab Kumar Deb? 18 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी और उसकी सहयोगी IPFT 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं.देब और पार्टी एमएलए सुदीप रॉय बरमन बनमलीपुर और अगरतला सीटों पर आगे चल रहे हैं.
अगरतला. त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में एेतिहासिक प्रदर्शन कर बीजेपी राज्य में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. लेफ्ट के आखिरी गढ़ त्रिपुरा पर भी बीजेपी का कब्जा हो चुका है. त्रिपुरा में बीजेपी के संभावित सीएम कौन होंगे, इस पर तस्वीर कुछ-कुछ साफ होती नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक बिप्लव कुमार देब त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. बिप्लब देव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व स्वयंसेवक रह चुके हैं. वह त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाले सुधींद्र दासगुप्ता की जगह लाया गया था.
इससे पहले दासगुप्ता करीब पांच वर्ष तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे थे. उस वक्त त्रिपुरा की राजनीति में बीजेपी का कोई खास महत्व नहीं था. लेकिन 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद दास को दिल्ली से त्रिपुरा बीजेपी इकाई का नेतृत्व करने के लिए भेजा गया. देब का जन्म दक्षिणी त्रिपुरा के उदरपुर सबडिविजन में हुआ था. देब की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है और उनका ज्यादातर वक्त नागपुर के आरएसएस हेडक्वॉटर्स में बीता है.
18 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी और उसकी सहयोगी IPFT 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. देब और पार्टी एमएलए सुदीप रॉय बरमन बनमलीपुर और अगरतला सीटों पर आगे चल रहे हैं. मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए है, जिस पर उसे उम्मीद भी नहीं थी.
#WATCH: Workers of BJP celebrate in Agartala as the party is poised to win in the state #TripuraElection2018 pic.twitter.com/CmM2uMgqSw
— ANI (@ANI) March 3, 2018
जानिए कौन हैं त्रिपुरा में 25 साल बाद लेफ्ट का लाल ‘किला’ ढहाने वाले सुनील देवधर