: कौन हैं भगवंत मान? जिनके सर सजेगा पंजाब के मुख्यमंत्री का सेहरा
नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022 पंजाब में आम आदमी पार्टी ने आखरी समय में जिस आदमी पर दांव लगाया उसका जादू चल गया. ये दाव और किसी पर नहीं बल्कि भगवंत मान पर लगाया गया था. जिसमें उन्होंने भरी बहुमत हासिल कर ली.
दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (बादल) का सूपड़ा साफ़ करती आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किसका परचम लहराएगा के सवाल का जवाब दे दिया है. अब पंजाब में आप दल पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जहां पंजाब की कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को कुल 92 सीटें मिली हैं. वहीँ प्रमुख पार्टियों को नाक बच जाए केवल इतना ही मत मिला है. इसी के साथ अब पंजाब में आप द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री चेहरे भगवंत मान की चर्चा भी तेज़ हो गयी है. जहां भगवंत मान के बारे में हम आपको यहां कुछ जानकारी देने जा रहे हैं.
ऐसे तो भगवंत मान आम आदमी पार्टी के संगरूर से लोकसभा सांसद हैं. लेकिन उन्होंने अभिनय और कॉमेडी की दुनिया में भी अपना नाम कमाया है. ये वही नेता हैं जिनपर शराब पी कर नशे की हालत में संसद जाने का मामला सामने आया था. भगवंत मान का राजनितिक करियर कई विवादों में रहा. उन्होंने अपने पोलिटिकल करियर की शुरुआत पंजाब पीपुल्स पार्टी से की थी. लेकिन बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. 2014 में उन्हें पहली बार लोकसभा के सदस्यता के लिए चुने गए और वर्ष 2019 में संगरूर से अपना उम्मीदवार बनाया.
संसद में मदिरा पी कर आने जैसे कई आरोपों के बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई. केजरीवाल ने इसके बाद भी उन्हें पंजाब में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. उस समय शायद केजरीवाल भी नहीं जानते होंगे कि उनकी ये जीत इतनी शानदार होने वाली है.
पंजाब चुनाव भगवंत मान के खाते में 58 हजार से ज्यादा वोट लेकर आया. धुरी विधानसभा सीट उनके लिए शायद जादू का काम कर गयी. जहां अपने विरोधी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दलवीर सिंह गोल्डी को उन्होंने 58,206 मतों के अंतर पर हराया. बताते चलें भगवंत मान पर एक आपराधिक मामला दर्ज़ है वहीं उनकी कुल संपत्ति 1.97 करोड़ रुपये है.
मालूम हो इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 विधानसभा सीटों के लिए 1304 उम्मीदवार मैदान में आए थे. जहां कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर अपना दलित कार्ड खेला था. लेकिन पार्टी की अंदरूनी खींचतान ने उनका बेड़ा गर्ग कर दिया.
चुनाव परिणाम देखें | LIVE
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…