Advertisement

कौन हैं वो लोग? जो 9330 करोड़ रुपये के 2000 के गुलाबी नोट दबाए बैठे हैं, जानें आरबीआई के आंकड़े

नई दिल्ली: आरबीआई द्वारा करीब आठ माह पहले देश में 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किया गया था, लेकिन मार्केट में अभी तक मौजूद सौ फीसदी नोटों की वापसी नहीं हो सकी है. इसको लेकर आरबीआई ने अपडेट जारी किया है और इन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी भी लोग […]

Advertisement
कौन हैं वो लोग? जो 9330 करोड़ रुपये के 2000 के गुलाबी नोट दबाए बैठे हैं, जानें आरबीआई के आंकड़े
  • January 2, 2024 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: आरबीआई द्वारा करीब आठ माह पहले देश में 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किया गया था, लेकिन मार्केट में अभी तक मौजूद सौ फीसदी नोटों की वापसी नहीं हो सकी है. इसको लेकर आरबीआई ने अपडेट जारी किया है और इन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी भी लोग 9,330 करोड़ रुपये के गुलाबी नोट दबाए बैठे हैं।

29 दिसंबर तक इतने नोट वापस

आरबीआई ने साल के पहले दिन सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया कि बंद किए जाने के बाद से अब तक 97.38 फीसदी नोटों की वापसी हो चुकी है. पिछले साल 19 मई 2023 को मार्केट में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के गुलाबी नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे, जबकि 29 दिसंबर 2023 को यह आंकड़ा घटकर 9,330 करोड़ रुपये रह गया है. वही अगर दिसंबर के आखिर तक देखें तो 2.62 फीसदी गुलाबी नोट सर्कुलेशन में थे।

क्लीन नोट पॉलिसी के तहत हुए थे बंद

रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत पिछले साल 19 मई को देश के सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. इसके बाद स्थानीय बैंकों और 19 आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को वापस करने और बदलवाने के लिए केंद्रीय बैंक ने 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था. हालांकि इस डेडलाइन को 7 अक्टूबर 2023 के लिए आगे बढ़ाया गया था।

इंडिया पोस्ट के माध्यम से करा सकते हैं जमा

इस तारीख के बाद जो 2000 के नोट बचे थे उनके लिए आरबीआई ने पिछले साल 8 अक्टूबर से रिजर्व बैंक के ऑफिसों में बदलवाने की सुविधा को जारी रखा है. इतना ही नहीं केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि सर्कुलेशन से बाहर किए गए ये 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर हैं और 19 आरबीआई ऑफिस जो कि चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल और भुवनेश्वर में हैं. इसके अलावा जनता अपने नजदीकी किसी भी डाकघर के माध्यम से इंडिया पोस्ट के जरिए भी ये नोट जमा करा सकते हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement