Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कौन हैं वो सांसद जिन्होंने नहीं ली शपथ? बीजेपी से हैं नाराज

कौन हैं वो सांसद जिन्होंने नहीं ली शपथ? बीजेपी से हैं नाराज

Parliament session 2024: लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने आज शपथ ली, लेकिन कांग्रेस के सदस्य डीएमके नेता केटी बालू, टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और के सुरेश ने सासंद की […]

Advertisement
कौन हैं वो सांसद जिन्होंने नहीं ली शपथ? बीजेपी से हैं नाराज
  • June 24, 2024 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Parliament session 2024: लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने आज शपथ ली, लेकिन कांग्रेस के सदस्य डीएमके नेता केटी बालू, टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और के सुरेश ने सासंद की शपथ नहीं ली. इन सभी सांसदों ने प्रोटेम स्पीकर के लिए भर्तृहरि महताब के निर्वाचन पर नराजगी जताई है.
आपकों बता दें कि पीएम मोदी के बाद राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली. दोनों सदस्य अगले दो दिन सदन की होने वाली कार्यवाही के संचालन में प्रोटेम स्पीकर महताब की मदद करेंगे. इसके अलावा केटी बालू, के सुरेश और टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को भी राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ ही सभापतियों के पैनल में चुना गया है, लेकिन उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ली.

कांग्रेस प्रोटेम स्पीकर के नियुक्ती पर उठा रही सवाल

कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल प्रोटेम स्पीकर के रूप में महताब के निर्वाचन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. विपक्षी खेमा का कहना है कि इस पद पर निर्वाचन के लिए उनके आठ बार के सदस्य सुरेश की अनदेखी की गई है. इंडिया गठबंधन का कहना है कि बालू, सुरेश और बंदोपाध्याय विरोध जताने के लिए पैनल में नहीं शामिल हुए.

विपक्षी सांसद संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे संसद

विपक्षी सांसद आज सदन में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे. इसके अलावा विपक्षी सांसदों ने सदन के बाहर संविधान की कॉपी लेकर मार्च भी किया. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने बोला कि देश में बिना घोषणा के ही आपातकाल जैसे हालात हैं. लोकतांत्रित परंपराएं भी खत्म हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन ने संविधान को बचाने के लिए जो कोशिश की थी, उसमें जनता हमारे साथ है. वहीं लगातार मोदी जी संविधान को तोड़ने की कोशिश कर रहे है, इसलिए आज हम यहां पर इकट्ठा होकर विरोध मार्च निकाल रहे हैं.

बिहार: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे CBI की टीम पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज

Advertisement