देश-प्रदेश

Who Are Kamlesh Tiwari Killers: हिंदू नेता कमलेश तिवारी के हत्यारे कौन हैं, क्यों हुई हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष की हत्या

लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के चार दिन बाद सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. गुजरात एटीएस ने मंगलवार शाम कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दो मुख्य अभियुक्त अशफाक हुसैन और मोईनुद्दीन अहमद को धर दबोचा. एटीएस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित शामलाजी के पास कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया. इन दोनों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम भी रखा था. इससे पहलें शनिवार को गुजरात एटीएस ने ही सूरत से कमलेश तिवारी मर्डर केस के तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनका नाम मौलाना मोहसीन शेख, फैजान और खुर्शीद अहमद है. इन तीनों आरोपियों के अलावा दोनों मुख्य अभियुक्त ने पूछताछ में कमलेश तिवारी की हत्या करने का गुनाह कबूल लिया है. आइए जानते हैं कि ये कमलेश तिवारी के हत्यारे कौन हैं और उन्होंने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष की हत्या क्यों की?

अशफाक हुसैन-
गुजरात एटीएस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक शेख अशफाक हुसैन जिसकी उम्र 34 साल है वो गुजरात के सूरत में पदमावती सोसाइटी में रहता था. पेशे से अशफाक एक मेडिकल रिप्रसेंटेटिव यानी एमआर है. अशफाक हुसैन ने अपने साथी मोईनुद्दीन के साथ मिलकर कमलेश तिवारी का उनके कार्यालय में जाकर कत्ल किया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार थे.

मोईनुद्दीन पठान-
अश्फाक के साथ घटना को अंजाम देने वाले मोईनुद्दीन पठान भी सूरत का ही रहने वाला है. सूरत में ही वह फूड डिलीवरी बॉय का काम करता था. इसकी उम्र 27 साल है और सूरत के उमरवाड़ा का रहने वाला है. दोनों ने कमलेश तिवारी की लखनऊ में हत्या की और भाग गए. जब उनके पैसे खत्म हुए तो दोनों ने अपने घरवालों को संपर्क किया. इसकी सूचना गुजरात एटीएस को मिली और शामलाजी से धर दबोचा.

ये तीन आरोपी भी कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल-
कमलेश तिवारी की हत्या की वारदात को लखनऊ में अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन पठान ने अंजाम दिया था. मगर सूरत से पकड़े गए तीन अन्य आरोपी रशीद पठान, मलाना मोहसीन शेख सलीम और फैजान ने भी इस जुर्म में उनका साथ दिया. यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि इन तीनों ने हत्या की बात कबूली. ये तीनों भी सूरत में ही रह रहे थे.

रशीद पठान सूरत में दर्जी का काम करता है और कंप्यूटर एक्सपर्ट भी है. जबकि मौलाना मोहसीन साड़ी की दुकान पर काम करता था. मौलाना ने रशीद पठान को कमलेश तिवारी के खिलाफ भड़काया. रशीद ने फैजान, अशफाक और मोइनुद्दीन के साथ हत्या की योजना बनाई.

क्यों हुई कमलेश तिवारी की हत्या-
कमलेश तिवारी एक कट्टर हिंदूवादी संगठन से जुड़े थे. 2015 में उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय काफी आक्रोषित हुआ था. बिजनौर के दो मौलानाओं ने कमलेश तिवारी का सिर कलम कर लाने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी कर दी थी. हालांकि बाद में कमलेश के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई.

कमलेश तिवारी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा भी दे रखी थी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि 2015 में दिए गए भड़काऊ भाषण की वजह से ही कमलेश तिवारी की हत्या की गई. पकड़े गए सभी आरोपी मुस्लिम हैं और पूछताछ में उनकी बातों से मर्डर का कारण यही लग रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

Also Read ये भी पढ़ें-

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर हिंदू नेता कमलेश तिवारी की पत्नी बोलीं- हत्यारों को मिले फांसी की सजा

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की मां का आरोप- योगी आदित्यनाथ जलते थे मेरे बेटे से, योगी ने मरवा दिया

Aanchal Pandey

Recent Posts

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

8 hours ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

8 hours ago

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म किया मुफ़्त में काम, जानें ऐसी क्या मजबूरी

फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…

9 hours ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर पैसो की हुई बारिश, KKR ने खेला दांव

अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…

9 hours ago

Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…

9 hours ago

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…

9 hours ago