नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभा में यूपीए के 2004 से 2014 तक के कार्यकाल में आर्थिक कुप्रबंधन पर एक श्वेत पत्र (White Paper On Economy) पेश किया है। इस पर लोकसभा में कल 12 बजे चर्चा का समय तय किया गया है। भाजपा की तरफ से सुनीता दुग्गल, […]
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभा में यूपीए के 2004 से 2014 तक के कार्यकाल में आर्थिक कुप्रबंधन पर एक श्वेत पत्र (White Paper On Economy) पेश किया है। इस पर लोकसभा में कल 12 बजे चर्चा का समय तय किया गया है। भाजपा की तरफ से सुनीता दुग्गल, तेजस्वी सूर्या, निशिकांत दुबे, जयंत सिन्हा सहित अन्य सांसद इस श्वेत पत्र पर अपनी बात रखेंगे। बता दें कि इस श्वेत पत्र में सिलसिलावर तरीके से 2004 से 2014 के दौरान यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियों में मौजूद रहीं खामियों का जिक्र किया गया है।
बता दें कि व्हाइट पेपर एक रिपोर्ट होती है. इसमें सरकार की नीतियों और मुद्दों की चर्चा होती है. कोई भी सरकार व्हाइट पेपर तब लाती है, जब उसे किसी मुद्दे पर एक निष्कर्ष निकालना होता है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा के UPA के कार्यकाल को लेकर व्हाइट पेपर लाने से एनडीए को आगामी चुनाव में इसका फायदा मिलेगा. मोदी सरकार को आम चुनाव से पहले कांग्रेस के खिलाफ हमला करने का नया हथियार मिल जाएगा.
इससे पहले कांग्रेस ने आज 8 फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर पेश किया.