भारत में किस राज्य के लोग सबसे अधिक आत्महत्या करते हैं? आंकड़े जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए आज यानी 11 सितंबर की सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर आई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर साल 10 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी दुनिया भर में कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं. भारत में भी हर साल लाखों लोग आत्महत्या करते हैं.

सबसे ज्यादा आत्महत्याएं महाराष्ट्र में होती

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB ने साल 2022 में आत्महत्या के मामलों के आंकड़ों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में भारत में कुल 1.64 लाख से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की. और इसमें आत्महत्या से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुईं. NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 की तुलना में 2021 में आत्महत्या के मामलों में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. महाराष्ट्र में साल 2021 में 22,207 लोगों ने आत्महत्या की. यह आंकड़ा पूरे भारत में सबसे ज्यादा है.

5 राज्यों का आंकड़ा 50%

1. जहां महाराष्ट्र में 22,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान गंवा दी

2. इस मामले में तमिलनाडु राज्य दूसरे स्थान पर है जहां 18,925 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की

3. मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है जहां 14,965 लोगों ने आत्महत्या की

4. इस मामले में पश्चिम बंगाल चौथे स्थान पर है, जहां 13,500 लोगों ने आत्महत्या की

5. पांचवें स्थान पर कर्नाटक है, जहां 13056 लोगों ने आत्महत्या की. अकेले इन पाँच राज्यों में आत्महत्याएँ भारत की कुल आत्महत्याओं का 50.4% थीं. भारत के शेष 23 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर आत्महत्याओं की कुल संख्या 49.6% थी.

यूपी-दिल्ली में कम मामले

जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के कम मामले देखने को मिले. देश भर में दर्ज कुल आत्महत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश का हिस्सा केवल 3.6% था. सर्वाधिक आबादी वाले केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में 2840 आत्महत्या के मामले दर्ज किये गये.

Also read…

3 साल तक किसी के साथ इंटिमेट नहीं हुईं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Tags

inkhabarMalaika Arora Father SuicideMost Suicides In IndiaNCRBncrb suicide datasuicideSuicide Casessuicide rate in indiasuicides in indiatoday inkhabar hindi news
विज्ञापन