Inkhabar logo
Google News
कहां है पंचायत सीरीज का गांव 'फुलेरा', क्या है इसका मुख्यमंत्री से कनेक्शन?

कहां है पंचायत सीरीज का गांव 'फुलेरा', क्या है इसका मुख्यमंत्री से कनेक्शन?

नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पंचायत सीरीज का तीसरा सीजन मंगलवार, 28 मई को रिलीज हो गया है. पंचायत सीरीज में दर्शाया गए ‘फुलेरा गांव’ को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. गांव को लेकर कई लोगों के भीतर तरह-तरह के सवाल हैं. आखिर ये गांव कहां है? उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या फिर राजस्थान. और इस गांव से मुख्यमंत्री का कनेक्शन क्या है? आइए जानते हैं…

कहां है फुलेरा?

पंचायत सीरीज में फुलेरा नामक गांव को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में दर्शाया गया है, लेकिन असल में न बलिया में फुलेरा नाम का कोई गांव है और न ही पंचायत सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है. हालांकि फुलेरा नाम का गांव राजस्थान में मौजूद है, लेकिन वहां पर भी इस सीरीज की शूटिंग नहीं की गई है. पंचायत सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के महोदिया नामक गांव में की गई है. महोदिया गांव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत गांव से कुछ ही दूरी पर है. महोदिया और जैतगांव दोनों ही सीहोर जिले में आते हैं और दोनों गांव की लोकसभा सीट विदिशा है. इसी विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान चुनाव मैदान में उतरे हैं.

गांव को देखने पहुंच रहे लोग

पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग महोदिया गांव के पूर्व सरपंच के घर पर हुई है. शूटिंग के दौरान गांव के लोगों ने भी कलाकारों की खूब मदद की और स्टार कास्ट को सभी तरह की सहूलियत मुहैया कराई. गांव में पंचायत सीरीज की शूटिंग होने के कारण ये गांव भी काफी फेमस हो गया है. लोग गांव को देखनें के लिए दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें कि पंचायत सीरीज के सीजन एक और दो की अपार सफलता के बाद अब सीजन तीन भी अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है. पंचायत सीरीज में मुख्य भूमिका में रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सुनीता राजवर और सनविका जैसे एक्टर्स हैं.

यह भी पढ़ें-

Panchayat Season 3 Released: आज रिलीज हो रही है ‘पंचायत 3’, कब और कहां देख पाएंगे; जानें पूरी डिटेल्स

Tags

inkhabarPanchayat 3Panchayat SeriesPanchayat Series NewsPhulera VillagePhulera Village Newsइनखबरपंचायत 3पंचायत सीरीजपंचायत सीरीज न्यूजफुलेरा गांवफुलेरा गांव न्यूज
विज्ञापन