(फुलेरा गांव)
नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पंचायत सीरीज का तीसरा सीजन मंगलवार, 28 मई को रिलीज हो गया है. पंचायत सीरीज में दर्शाया गए ‘फुलेरा गांव’ को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. गांव को लेकर कई लोगों के भीतर तरह-तरह के सवाल हैं. आखिर ये गांव कहां है? उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या फिर राजस्थान. और इस गांव से मुख्यमंत्री का कनेक्शन क्या है? आइए जानते हैं…
पंचायत सीरीज में फुलेरा नामक गांव को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में दर्शाया गया है, लेकिन असल में न बलिया में फुलेरा नाम का कोई गांव है और न ही पंचायत सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है. हालांकि फुलेरा नाम का गांव राजस्थान में मौजूद है, लेकिन वहां पर भी इस सीरीज की शूटिंग नहीं की गई है. पंचायत सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के महोदिया नामक गांव में की गई है. महोदिया गांव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत गांव से कुछ ही दूरी पर है. महोदिया और जैतगांव दोनों ही सीहोर जिले में आते हैं और दोनों गांव की लोकसभा सीट विदिशा है. इसी विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान चुनाव मैदान में उतरे हैं.
पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग महोदिया गांव के पूर्व सरपंच के घर पर हुई है. शूटिंग के दौरान गांव के लोगों ने भी कलाकारों की खूब मदद की और स्टार कास्ट को सभी तरह की सहूलियत मुहैया कराई. गांव में पंचायत सीरीज की शूटिंग होने के कारण ये गांव भी काफी फेमस हो गया है. लोग गांव को देखनें के लिए दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें कि पंचायत सीरीज के सीजन एक और दो की अपार सफलता के बाद अब सीजन तीन भी अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है. पंचायत सीरीज में मुख्य भूमिका में रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सुनीता राजवर और सनविका जैसे एक्टर्स हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश (UP) टीम की कमान इस खिलाड़ी…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले…
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की…
बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। इन…
एक देश एक चुनाव विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश हो गया और जेपीसी को…
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…