नई दिल्ली : भारत द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने वाले दुष्कर्म के आरोपी नित्यानंद का काल्पनिक देश कैलासा इस समय खूब चर्चा में है. इस देश को हाल ही में UN जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा गया है. जहां खुद को कैलासा की परमानेंट अंबेसडर बताने वाली विजयप्रिया जेनेवा में हुई इस मीटिंग में नज़र आई जिसने भारत पर भी कई आरोप लगाए. इस मीटिंग ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि आखिर दुनिया के नक़्शे पर कहां है नित्यानंद का देश कैलासा?
नित्यानंद के अनुसार कैलासा एक हिंदू राष्ट्र है. ख़बरों की मानें तो ये देश दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में स्थित है. यहीँ पर भारत से भागने के लिए नित्यानंद ने अपने नाम पर एक बड़ी जमीन खरीदी और उसे अपना देश घोषित कर दिया था. यह भारत से करीब 17 हजार किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. इसकी आबादी को लेकर कैलासा की वेबसाइट पर अजीब सा दावा किया जाता है जिसके अनुसार हिंदू धर्म को मानने वाले 200 करोड़ लोग इस कथित देश में रहते हैं. जिनमें से 1 करोड़ लोग आदि शिव को मानने वाले हैं.
इतना ही नहीं संयुक्त राष्ट्र में विजयप्रिया ने दावा किया था कि कैलासा में 20 लाख अप्रवासी हिंदू रह रहे हैं. दावा किया गया है कि कैलासा ने 150 देशों में एम्बेसी और एनजीओ खोले हैं. साथ ही इस देश का एकमात्र धर्म हिंदू है और यहां संस्कृत, तमिल और अंग्रेजी भाषाएं चलती हैं. कैलासा की प्रतिनिधि ने UN में दावा किया कि यहां शास्त्रों और मनुस्मृति पर आधारित कानून चलते हैं. लोग यहां मनु के नियमों को मानते हैं. कैलासा की सरकार जरूरी और आधिकारिक धर्म शास्त्र (हिंदू कानून की पुस्तक) के जरिए ही इस कथित देश में कानून और नियम चलाती है.
नित्यानंद पर धोखाधड़ी और अश्लीलता का मामला दर्ज है. उसने साल 2003 में बेंगलुरु के पास अपना पहला आश्रम खोला था. इसके बाद उसने कई आश्रम खोले. साल 2010 में उसकी एक सेक्स सीडी सामने आई थी इसके बाद नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके कुछ ही दिन बाद उसे जमानत मिल गई थी. साल 2012 में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज़ हुआ. इसके बाद उसपर साल 2019 में दो लड़कियों के अपहरण और उन्हें बंदी बनाने का मामला दर्ज़ हुआ. इसके बाद नित्यानंद भारत से भाग गया और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…