Inkhabar logo
Google News
चक्रवात 'दाना' में कहां से आए इतने सांप, 28 लोगों को डंसा, इस तूफान ने लोगों का जीना किया मुश्किल

चक्रवात 'दाना' में कहां से आए इतने सांप, 28 लोगों को डंसा, इस तूफान ने लोगों का जीना किया मुश्किल

नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कहा कि चक्रवात दाना के दौरान सांप के काटने के कारण 13 महिलाओं और एक डॉक्टर सहित 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य में चक्रवात के बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए माझी ने कहा कि चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों में सांप काटने के 28 मामले लगातार सामने आए हैं.

CM माझी ने कहा-

CM मोहन चरण माझी ने कहा कि जिन लोगों को सांप ने डंसा गई उनको तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया और इलाज के बाद उनकी हालत में थोड़ी बहुत सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि घायल डॉक्टर को कटक के SCB मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ठीक है. डॉ बाबुल मोहंती को शौच करने के दौरान सांप ने काट लिया.

जहरीले सांप ने काटा

मोहंती को चक्रवात के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में तैनात किया गया था. पीएचसी में मेडिकल स्टाफ के लिए शौचालय नहीं था, इसलिए डॉ. मोहंती 25 अक्टूबर को सुबह शौच के लिए निकले थे और उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया. उन्हें anti snakebite vaccine दिया गया और SCB मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।

Also read…

इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी, डर से कांपा खामनेई

Tags

anti snakebite vaccinebitten by a snakeCyclone Danainkhabarinkhabar HINDI NEWSinkhabar latest newsnearest hospitaloddishaPHCSCB Medical Collegestorm
विज्ञापन