बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी पंजाब के एक सिख नेता ने दी है. इस कट्टरपंथी नेता ने मंच से धमकी देते हुए कहा कि बाबा, ध्यान रखना, आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: हिंदू समाज की एकता के लिए 9 दिवसीय पदयात्रा निकालने वाले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. पंजाब के एक सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने बागेश्वर बाबा को यह धमकी दी है. इसके बाद परवाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
कट्टरपंथी नेता ने मंच से धमकी देते हुए कहा- बाबा, ध्यान रख लो, आज से तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हम तुम्हें भी मार देंगे.बताया जा रहा है कि यह धमकी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान को लेकर दी गई है.
इस वीडियो में बरजिंदर कहते नजर आ रहे हैं. बागेश्वर धाम से एक साधु कह रहा है कि वह हरमंदिर में पूजा-अर्चना और अभिषेक करेगा.मैं कहता हूं कि आ जाओ लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा. बाबा ध्यान रखना, तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बरजिंदर परवाना ने कहा हर मंदिर साहिब तो दूर की बात तु अमृतसर आकर दिखा. तू आ तो सही… तुझको भी मार डालेंगे.
यह मामला धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान पर कथित कंफ्यूजन के कारण उठ रहा है. बता दें धीरेंद्र शास्त्री ने 18 मार्च को मुरादाबाद में कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए. वहीं अब मंदिर की पूजा भी जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान संभल के हरिहर मंदिर के बारे में था, पंजाब के स्वर्ण मदिंर के बारे में नहीं. वहीं सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे स्वर्ण मदिंर के बारे में समझ लिया.
बरजिंदर की गिरफ्तारी की मांग
सिख नेता द्वारा दी गई धमकी के विरोध में शिवसेना पंजाब के अध्यक्ष अवतार मौर्य, पंजाब यूथ अध्यक्ष अजय गुप्ता और जिला प्रवासी सेल के अध्यक्ष सोहनलाल ने एसएसपी खन्ना अश्वनी गोटियाल से मुलाकात की और परवाना के खिलाफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई. वहीं उन्होंने बरजिंदर परवाना पर पंजाब में माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेगा GRAP-4, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई क्लास