September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मॉनसून तुम कब आओगे? दिल्ली पहुंचने में लेट, जानें क्या है नई डेट
मॉनसून तुम कब आओगे? दिल्ली पहुंचने में लेट, जानें क्या है नई डेट

मॉनसून तुम कब आओगे? दिल्ली पहुंचने में लेट, जानें क्या है नई डेट

  • WRITTEN BY: Jagriti Dubey
  • LAST UPDATED : June 28, 2022, 8:47 am IST

नई दिल्ली, दिल्ली में मानूसन बीते 12 वर्षों में तीसरी बार समय से दस्तक देने में चूक गया है, राजधानी में मानसून के आने का समय 27 जून था लेकिन अब मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मानसून 29 या 30 जून तक राजधानी में दस्तक दे सकता है.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस वर्ष दक्षिण पश्चिम मानसून का केरल में आगमन समय से तीन दिन पहले ही हो गया था और उस वक्त मानसूनी परिस्थितियां अनुकूल थीं और मानसूनी हवाएं तेजी से प्रगति कर रही थीं, इससे यह अनुमान जताया जा रहा था कि मानसून समय से पहले पहुंच सकता है, लेकिन अब मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानूसन तय तिथि से तीन दिन की देरी से दिल्ली पहुंच सकता है.

गर्मी से बेहाल लोग

राजधानी के लोगों के लिए मॉनसून का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है, मानसून की देरी के बीच दिल्लीवालों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. सोमवार की बात करें तो राजधानी दिल्ली के लोग सोमवार के दिन भीषण गर्मी और उमस से परेशान रहे, वहीं दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा, जबकि, न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी कड़ी में, नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

सोमवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में उमस भरी गर्मी रही, वहीं अगले दो दिनों में भी ऐसा ही हाल रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जबकि, बुधवार को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवाएं चलने का भी अनुमान है.

महाराष्ट्र की सियासत पर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘उद्धव ठाकरे के अपनों ने ही पीठ पर छुरा घोंपा’

खाने के लिए हुई लड़ाई में युवक की पीट-पीटकर हत्या

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन