नई दिल्ली। इंग्लैंड के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो भारत लगभग 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेगी. इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. आइए जानते हैं कि डब्लूटीसी फाइनल में रिजर्व डे का इस्तेमाल कब होगा और आईसीसी का नया नियम क्या कहता है.

हर दिन खेला जाएगा 5 घंटे का खेल

बता दें कि 7 जून को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होगी. इस पांच दिवसीय टेस्ट मैच में हर दिन 5 घंटे का खेल खेला जाएगा. अगर किसी दिन का खेल प्रभावित होता है तो खेल को रिजर्व डे के तौर पर एक दिन आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं फाइनल ड्रॉ होने की स्थिति में दोनो टीमों को एक साथ विनर घोषित कर दिया जाएगा.

10 साल बाद भारत जीतेगी ICC ट्रॉफी

इंग्लैंड के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो भारत लगभग 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेगी.

15 सदस्यीय भारतीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

Team India: दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या