नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार किसान कर रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आती रहती है कि सरकार ने 11वीं किस्त इस दिन जारी करनी है। मगर होता कुछ और ही है. अब कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस बात की जानकारी दी है कि आखिर 11वीं किस्त कब जारी होगी. किसान 11वीं किस्त को लेकर काफी उत्सुक है और बेसब्री से पैसा आने का इंतजार कर रहे हैं
पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम किसान 11वीं किस्त) की 11वीं किस्त पर देशभर के 12.50 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि पीएम मोदी 11वीं किस्त कब जारी करेंगे? दरअसल, पीएम किसान का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच आना है। जिसका किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने 11वीं किश्त के ट्रांसफर होने की तिथि के बारे में बताया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह घोषणा मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि कार्यक्रम’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 3 समान किश्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त 31 मई को दोबारा देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2021 में 15 मई को सरकार की ओर से 2000 रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे।15 मई नजदीक होने पर लाभार्थी किसान 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री द्वारा तारीख की घोषणा के बाद इंतजार और बढ़ जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी है। बताया जा रहा है कि साढ़े 12 करोड़ में से करीब 80 फीसदी किसानों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। आप ई-केवाईसी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर बैठे पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…