किसानों को कब जारी होगी 11वीं किस्त, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताई डेट

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार किसान कर रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आती रहती है कि सरकार ने 11वीं किस्त इस दिन जारी करनी है। मगर होता कुछ और ही है. अब कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस बात की जानकारी दी है कि आखिर 11वीं किस्त कब जारी होगी. किसान 11वीं किस्त को लेकर काफी उत्सुक है और बेसब्री से पैसा आने का इंतजार कर रहे हैं

पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम किसान 11वीं किस्त) की 11वीं किस्त पर देशभर के 12.50 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि पीएम मोदी 11वीं किस्त कब जारी करेंगे? दरअसल, पीएम किसान का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच आना है। जिसका किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

कार्यक्रम में किया घोषित

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने 11वीं किश्त के ट्रांसफर होने की तिथि के बारे में बताया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह घोषणा मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि कार्यक्रम’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 3 समान किश्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।

31 मई को पैसा आएगा

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त 31 मई को दोबारा देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2021 में 15 मई को सरकार की ओर से 2000 रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे।15 मई नजदीक होने पर लाभार्थी किसान 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री द्वारा तारीख की घोषणा के बाद इंतजार और बढ़ जाएगा।

ई-केवाईसी आवश्यक

आपको बता दें कि इस बार 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी है। बताया जा रहा है कि साढ़े 12 करोड़ में से करीब 80 फीसदी किसानों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। आप ई-केवाईसी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर बैठे पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

cscdharanie aadhaareaadhareadhareKYCfood departmentfruits pm kisanmahadbt farmermeeseva 2.0Narendra Singh TomarNarendra TomarPM Kisanpm kisan 11th installmentpm kisan cscpm kisan ekycpm kisan gov inpm kisan samman nidhi 2022 pm kisan statusPM kisan samman nidhi installmentPM Kisan Samman Nidhi Yojanapm kisan status checkpm kisan status listPM Kisan updatepm kissan.gov.inPM modipm narendra modiPradhan Mantri Kisan Samman Nidhiuidupagricultureपीएम किसान योजना 2022पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त
विज्ञापन