नई दिल्ली। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अपनी रिटायरमेंट को लेकर चर्चा करने के लिए आरएसएस के मुख्यालय गए थे। इस बीच राउत के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राउत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कई सालों तक भारत का नेतृत्व करते रहेंगे। नागपुर में मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम साल 2029 में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।
फडणवीस ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता हैं और वो आगे भी अपने पद पर बने रहेंगे। महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उनके उत्तराधिकार को लेकर चर्चा करना बिल्कुल भी सही नहीं है। हमारी संस्कृति में जब तक पिता जीवित रहेंगे तब तक उनके उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिता के जीवित रहते हुए उनके उत्तराधिकार पर चर्चा करना मुगल संस्कृति है। भारतीय जनता पार्टी का अभी इस तरह की चर्चाओं का वक्त नहीं आया है।
मुस्लिमों की तरफ उठने वाली आंखें नोच लूंगा! अजित पवार की धमकी, सीधे फडणवीस से भिड़ गए