नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित यूक्रेन दौरे को लेकर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने रविवार (28 जुलाई 2024) को पूछा कि क्या वह (प्रधानमंत्री मोदी) यूरोपीय राष्ट्र की अपनी यात्रा से पहले या फिर बाद में हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे? इसके साथ ही बीजेपी की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक को लेकर भी जयराम रमेश ने तंज कसा है.
कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘मणिपुर के मुख्यमंत्री नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेते हैं, जिसकी अध्यक्षता स्वयंभू गैर-जैविक प्रधानमंत्री करते हैं. फिर मणिपुर के मुख्यमंत्री उसी देवता की अध्यक्षता में भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेते हैं. मणिपुर के लोग जो सरल प्रश्न पूछ रहे हैं, वह यह है कि क्या एन. बीरेन सिंह ने नरेंद्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की, जो 3 मई 2023 की रात से जल रहा है.’
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने की 24 तारीख यानी 24 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे. इस दौरान वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. साथ ही कई मुद्दों पर बात करेंगे. मालूम हो कि फरवरी 2022 से शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला यूक्रेनी दौरा है.
पीएम मोदी से रिक्वेस्ट है कि 1-2 दिन निकालकर यहां जरूर आएं… मणिपुर में बोले राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…