नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है जहां चिलचिलाती धूप और बढ़ता तापमान घर से निकलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज़ किया गया. इस बीच दिल्ली वासियों को इंतज़ार है तो बारिश का जो चिलचिलाती धूप कर भीषण ताप […]
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है जहां चिलचिलाती धूप और बढ़ता तापमान घर से निकलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज़ किया गया. इस बीच दिल्ली वासियों को इंतज़ार है तो बारिश का जो चिलचिलाती धूप कर भीषण ताप से थोड़ी राहत दे सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
IMD के अनुसार 15 जून से दिल्ली का मौसम बदलने वाला है जहां राजधांनी में 15 और 16 जून को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी देखी जाएगी. हालांकि इससे दिल्ली के मौसम में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी फिर भी दिल्लीवासियों को हल्की-फुल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.नई दिल्ली में 15 जून को न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री होने की संभावना है. वहीं 16 जून को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. 17 से 19 जून के बीच ही तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज़ की जा सकती है.
हालांकि IMD के अनुसार नोएडा में बारिश के कोई आसार नहीं है और न ही नोएडा में तापमान में कोई कमी होगी. नोएडा में 18 और 19 जून को गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. IMD के अनुसार नोएडा में 15 और 16 जून को बारिश नहीं होगी जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हो सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो 15 और 16 जून को यहां बारिश नहीं होगी. इस बीच तापमान भी 40 से 41 डिग्री के बीच पहुंचने की संभावना है. 17 जून को जिले में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है जिसके बाद अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रहेगा.
Biparjoy के कारण 67 ट्रेनें हुई रद्द, बन सकता है सबसे लंबी अवधि वाला तूफान