September 8, 2024
  • होम
  • ट्रेन पलटी तो खिड़की से कूदने लगे लोग… डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में अब तक 4 की मौत

ट्रेन पलटी तो खिड़की से कूदने लगे लोग… डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में अब तक 4 की मौत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 18, 2024, 5:28 pm IST

गोंडा/लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के करीब 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इनमें 3 बोगी पलट गई हैं. हादसे में अब तक 4 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 20 से 25 यात्री घायल बताए जा रहा है. फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

खिड़की से कूदकर लोगों ने बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की बोगियां जब पटरी से उतरना शुरू हुईं तो यात्री खिड़की से कूदने लगे. कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी. यह रेल हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गोसाई डिहवा में हुआ है.

असम CM ने ली घटना की जानकारी

हादसे के बाद असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने घटना की जानकारी ली है. असम मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि सीएम सरमा फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में बनी हुई है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं.
लखनऊ- 8957409292
गोंडा- 8957400965

यह भी पढ़ें-

खुशियां गम में बदलीं…रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बड्डे वाले दिन ही हुआ ट्रेन हादसा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन