चंडीगढ़: पंजाब के पठानकोट में एक ढाबे पर महज एक मामूली विवाद के बाद कुछ बदमाशों ने चार पुलिसवालों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले के बाद दो पुलिसवालों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले का पूरा विवाद फोन पर बात करने को लेकर हुआ था.
पठानकोट में एक ढाबे पर खाना खा रहे 4 पुलिसवालों पर अचानक बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में चारों पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना बीती रात की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक करीब 10 से 15 लोगों ने ढाबे पर खाना खा रहे पुलिसवालों पर यह हमला कर दिया. जिन बदमाशों ने पुलिसवालों पर हमला किया वो सभी युवक उसी ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे. जिसके बाद मामूली सी बात को लेकर पुलिसवालों से उनकी बहसबाज़ी हो गई थी.
पुलिसवालों से विवाद होने पर बदमाशों ने अपने कुछ साथियों को वहां पर बुलाया और पुलिसवालों पर हमला बोल दिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि बदमाश हमलावरों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ढाबे के मालिक ने बताया कि वारदात की रात कुछ पुलिसवाले सिविल ड्रेस में उनके होटल में बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक पुलिसवाले के घर से फोन आ गया जिसके बाद पुलिसवाला फोन पर बातें करते हुए पीछे की तरफ चला गया. जहां पर कुछ लोग गाली-गलौच कर रहे थे.
जब पुलिसवालों ने उन लोगों को गाली देने से मना किया तो इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद गुस्साए बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. दो पुलिसवालों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य 2 को अमृतसर रेफर कर दिया गया है.
इस हमले के बाद 2 पुलिसवालों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…