बरेली/लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद अब उनकी बेटी आयरा कट्टरपंथी मौलानाओं के निशाने पर आ गई है। दरअसल, शमी की बेटी की होली खेलते हुए एक तस्वीर सामने आई है, जिस पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि रंग खेलना पूरी तरह से शरीयत के खिलाफ है और ये नाजायज भी है।

पहले भी दी थी नसीहत

मौलाना ने कहा कि वो छोटी बच्ची है, ना-समझी में उसने होली खेल लिया होगा, ये कोई गुनाह नहीं है। लेकिन अगर वह समझदार है और फिर इसके बाद भी वो होली खेलती है तो फिर यह पूरी तरह से शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि मैंने​​​​​​ पहले भी मोहम्मद शमी को नसीहत दी थी, लेकिन वो नहीं माने। अब उनकी बेटी का हिंदुओं का त्योहार मनाते हुए वीडियो सामने आया है।

शमी पर भी भड़के थे

बता दें कि इससे पहले शहाबुद्दीन रजवी मोहम्मद शमी पर भी भड़के थे। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी-2025 मैच के दौरान शमी ने एनर्जी ड्रिंक पी ली थी। इस पर मौलाना उखड़ गए। उन्होंने कहा कि शरीयत के नियमों का पालन करना दुनिया के सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है।रोजा रखना सभी मुस्लिमों का फर्ज है। अगर कोई मुसलमान जानबूझकर रोजे को नहीं रखता है तो फिर वह इस्लामिक कानून के मुताबिक गुनहगार माना जाएगा।

यह भी पढ़ें-

ढोंगी! इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं रेखा गुप्ता तो बिफर पड़े संजय राउत, बीजेपी को जमकर सुनाया